अमेरिका-हिंदी साहित्य के छायावादी युग के सुप्रसिद्ध महाकवि और अमेरिका के वरिष्ठ साहित्यकार स्वर्गीय महाकवि गुलाब खंडेलवाल साहित्यवाचस्पति का 98 वाँ जन्मदिन मनाया गया। इसका आयोजन उनके परिवारजन ने क्लीवलैंड, अमेरिका में किया। इसका सीधा प्रसारण यूट्यूब पर किया गया, जिसमें अमेरिका और भारत के अनेक साहित्यकार जुड़े रहे।
महाकवि गुलाब खंडेलवाल ने अनेक महाकाव्य,खंडकाव्य, गीत, दोहा और ग़ज़ल संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं। उनके साहित्य पर सात पीएच. डी हो चुकी हैं। वे अमेरिका के सुविख्यात साहित्यकार थे। इस अवसर पर उनके गीतों, ग़ज़लों और भक्ति-गीतों को संगीतबद्ध किया गया और अनेक गायक - गायिकाओं ने मधुर स्वर में प्रस्तुत किया। उनके परिवार के सदस्यों ने भी उनकी रचनाओं का सस्वर पाठ किया। श्री विश्वनाथ नारायण और सुश्री विभा के गीतों ने सबका मन मोह लिया।
महाकवि गुलाब खंडेलवाल की पुत्रवधू डॉ. शोभा खंडेलवाल ने समारोह का कुशल संचालन किया। अंतर्राष्ट्रीय हिंदी समिति की पूर्व अध्यक्षा और उत्तरपूर्वी शाखा की संस्थापक सुशीला मोहनका ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले कलाकारों और अमेरिका तथा भारत के हिंदी प्रेमियों और साहित्यकारों का कार्यक्रम के साथ जुड़ने के लिए धन्यवाद किया।
महाकवि गुलाब खंडेलवाल की पुत्रवधू डॉ. शोभा खंडेलवाल ने समारोह का कुशल संचालन किया। अंतर्राष्ट्रीय हिंदी समिति की पूर्व अध्यक्षा और उत्तरपूर्वी शाखा की संस्थापक सुशीला मोहनका ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले कलाकारों और अमेरिका तथा भारत के हिंदी प्रेमियों और साहित्यकारों का कार्यक्रम के साथ जुड़ने के लिए धन्यवाद किया।
एक टिप्पणी भेजें