Halloween Costume ideas 2015

बालिकाओं के साथ हिंसा / सुरक्षा विषय पर कार्यशाला आयोजित

० संवाददाता द्वारा ० 

ग्वालियर -गोपाल किरन समाजसेवी संस्था एवं जिला बाल अधिकार फोरम एवं द्वारा श्रीप्रकाश सिंह निमराजे के नेतृत्व में एक कार्यक्रम का आयोजन शा. म.ल.बा.कन्या उच्चतर विद्यालय, मुरार ग्वालियर में बालिकाओं के साथ हिंसा / सुरक्षा विषय पर किया जिसमे किशोर न्यायालय बोर्ड व बाल कल्याण समिति के पूर्व सदस्य किशन हिंडोलिया विशेषज्ञ के रूप मैं उपस्थित हुये।

 उन्होंने हिंसा किसको कहते है, कैसे पहचाने , हिंसा के प्रकार उसके बचाव पर चर्चा कर कैसे बचाव हो पर व्यापक बात करते हुए बाल अधिकार पर बच्चो के अन्य विषय पर साथ संवाद किया गया। प्रारंभ मैं विद्यालय के प्रधानाध्यापक  लक्ष्मीकांत राठौर ने परिचय व विद्यालय मैं चल रही गतिविधियों पर प्रकाश डाला। फोरम के संयोजक श्रीप्रकाश सिंह निमराजे ने कार्यक्रम की भूमिका व उद्देश्य पर प्रकाश डाला। विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने वाले सफल तथा सहभागिता करने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। निशा चौहान व स्टाफ व बच्चों की सक्रिय भागीदारी रही है। विद्यालय मैं बने हुए बालिका ग्रुप के भागीदारी रही।
Labels:

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget