नयी दिल्ली - सर ग म मंदिर, दिल्ली एवं प्राचीन कला केंद्र, चंडीगढ़ द्वारा 58th महा शिव रात्रि, संगीत sammelan दिल्ली के तृवेणी सभागार मे आयोजित किया गया।मुख्य अतिथि कुमार सुशांत सी एस मिश्र, एवं एन के झा। सर्व प्रथम वेदांश मोहन ने पांच रागो मे निबढ् पंचस्रोत् बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी। कार्य क्रम में अगली प्रस्तुति अजय पी झा ने राग श्याम कल्याण में दी, आप पंडित विश्व मोहन भट्ट के शिष्य है इनके साथ तबले पे साथ दिया हितेंद्र श्रीवास्तव, बहुत ही प्रभाव शाली कार्य क्रम रहा।
अगली प्रस्तुति पंडित छन्नु लाल मिश्र के शिष्य इंद्रेश मिश्र की थी, आपने राग मालकौं स में विलमवित् एवं द्रुत ख्याल की प्रस्तुति दी, आपके साथ तबले पे श्री प्रभा कर पांडे एवं हरमोनिय म पे पंडित देवेंद् वर्मा ने मनो हारी संगत की। संस्था ने पंडित जगदीश मोह का जन्म दिन भी मनाया और उन्हें श्रधा पूर्वक याद किया
एक टिप्पणी भेजें