Halloween Costume ideas 2015

ऊषा केबल ने स्मॉग फॉग केबल के बाद अब कम्युनिकेशन केबल का निर्माण शुरू किया


० योगेश भट्ट ० 

नयी दिल्ली - भारत की आईएसआई और बीआईएस प्रमाणित ऊशा केबल इंडस्ट्रीज के ब्राण्ड ऊषा केबल ने एफ आर एल एस, एच आर, एफ आर, तथा फाइबर केबल्स की बाजार मे मिल रहे अच्छे रिस्पॉस को देखते हुए अब अच्छी क्वालिटी के कम्प्यूटर केबल, कम्यूनिकेषन केबल तथा इण्टर नेट केबल का निर्माण भी शुरू कर दिया है।

कम्पनी निदेषक अमन गुप्ता ने बताया कि हमने 2013 में डी टी यू से इंजीनियरिंग की डिग्री लेने के बाद अमेरिका से आइ कम्पनी के आफर को ठुकरा कर हमने भारत मे ही रह कर अपने फैमिली बिजनेस को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया और आज हमारा यह निर्णय कम्पनी के लिए तथा हमारे कैरियर के लिए बहुत सही हूआ यह हमरे लिए महत्व पूर्ण निर्णय था। जिसकी वजह से आज हम अपने स्किल और पापा के अनुभव के साथ कम्पनी मे बेहतर प्रदर्षन कर पा रहे हैं।

उन्होने कहा कि हमने अभी जनुवरी 2022 से अपनी कम्पनी का लोगो और कम्पनी का नाम दिल्ली इलेक्ट्रिकल्स ट्रेडिंग कम्पनी से बदल कर  ऊशा केबल इंडस्ट्रीज कर दिया है और हमें उम्मीद है कि कम्पनी को नये नाम और नई स्ट्रेटिजी के साथ बाजार में हमें और अच्छा रिस्पॉंस मिलेगा। अैार हमारी कम्पनी के प्रोडक्ट पुरे देष मे उपलबध है।

Labels:

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget