नयी दिल्ली : यूनेस्को के संग एफआईएमटी कॉलेज के-पत्रकारिता एवं जन संचार विभाग ने मिलकर “विध्यार्थी जीवन में रेडियो की भूमिका” विषय पर वेबिनार का आयोजन किया | इस वर्ष यूनेस्को द्वारा “यस टू रेडियो-यस टू ट्रस्ट थीम” थीम पर विश्व रेडियो दिवस मनाने का आहवान किया है| उक्त वेबिनार में आकाशवाणी की वरिष्ठ प्रसारणकर्मी डॉ ऋतु राजपूत ने बतौर मुख्यवक्ता रेडियो की विश्वसनीयता, पारदर्शिता, शुद्धता, समय बद्द्ता, सहित बहुजन-हिताय-बहुजन सुखाय का उल्लेख करते हुए रेडियो को शिक्षा-सूचना एवं मनोरंजन का सबसे उम्दा माध्यम बताया |
उन्होंने राष्ट्रीय प्रसारण के तहत किस तरह राष्ट्रपति के साथ समुद्री यात्रा करते हुए कमेंट्री का वाकया भी शेयर किया | वेबिनार के संयोजक-असिस्टेंट प्रोफ़ेसर एस.एस.डोगरा ने यूनेस्को द्वारा एफआईएमटी कॉलेज को इस आयोजन के लिए अधिकृत किए जाने को ऐतिहासिक एवं गौरवशाली क्षण बताया | साथ ही खुशी, इशू,साध्वी, डॉ.मनमोहन के जिज्ञासापूर्ण प्रश्नों के संतुष्टि भरे जवाब देने तथा रेडियो से जुड़ने जैसे अहम् विषयों की जानकारी प्रदान करने के लिए मुख्य वक्ता का आभार भी व्यक्त किया | वेबिनार का समापन विभागाध्यक्ष-असिस्टेंट प्रोफ़ेसर गरिमा बोरा ने अपने धन्यवाद ज्ञापन से किया | वेबिनार का मंच संचालन ऋतिक राज सिंह ने किया उक्त वेबिनर में दौ सौ से अधिक विधार्थी उपस्थित रहे |
एक टिप्पणी भेजें