नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली सहित देश भर में विश्व यूनानी दिवस धूमधाम से मनाया गया।ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस की तरफ से मनाए जाने वाला प्रमुख कार्यक्रम राजधानी दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में आयोजित किया गया।इस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर सांसद कुंवर दानिश ने भाग लिया। कार्यक्रम में तिब्बी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर मुस्ताक अहमद, सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ लाल बहादुर आदि मौजूद थे। इस मौके पर यूनानी चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले डॉक्टरों हकीमो और फार्मासिस्ट को हकीम अजमल खान अंतर्राष्ट्रीय रत्न सम्मान से सम्मानित भी किया गया।
इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कुंवर दानिश अली ने कहा की यूनानी चिकित्सा पद्धति सदियों से लोगों के स्वास्थ्य की देखभाल करती आ रही है। लेकिन वर्तमान भारतीय जनता पार्टी की सरकार आयुर्वेद के आगे यूनानी पद्धति को कम महत्व दे रही है। उनका कहना है कि यूनानी चिकित्सा पद्धति का मूल लिटरेचर उर्दू, अरबी, फारसी में मौजूद है इसके बावजूद आयुष मंत्रालय ने हाल ही में बीयूएमएस में दाखिले के लिए उर्दू की अनिवार्यता को समाप्त करने का नया सर्कुलर जारी किया है।उनका कहना है कि यूनानी पद्धति का जब लिटरेचर पूरी तरह से अरबी, उर्दू, फारसी में मौजूद है तो अन्य भाषा के जानकारी रखने वालों छात्रों को इस पद्धति की पढ़ाई कैसे पढ़ाई जाएगी।उनका कहना है कि केंद्र सरकार का यह फैसला उसी तरह है जैसे कि आनन-फानन में नोट बंदी का फैसला लिया गया था।अगर सरकार को उर्दू की अनिवार्यता समाप्त करनी थी तो पहले उर्दू ,अरबी, फारसी में मौजूद यूनानी के तमाम लिटरेचर का हिंदी में या अन्य भाषा में अनुवाद किया जाना चाहिए था ताकि बीयूएमएस में दाखिला लेने वाले गैर उर्दू भाषी लोगों को इसकी पढ़ाई करने में किसी भी तरह की दिक्कत पेश नहीं आने पाए।
पुरस्कार प्राप्त करने वालों में प्रोफेसर तसनीम फातिमा, प्रो. वाइस चांसलर, जामिया मिल्लिया इस्लामिया, प्रो. मोहम्मद शफी अलीग, डॉ. आफताब अहमद, मेडिसिन विभाग जामिया हमदर्द, प्रो. विनोद चैतन्या, नोडल ऑफिसर कोविड-19, मेडिसिन विभाग, सफदरजंग हॉस्पिटल, डॉ. मोहम्मद जाकिर, रिसर्च ऑफिसर यूनानी, सीआरआईयू एम. हैदराबाद, डॉ. मोहम्मद अफसहुल कलाम, रिसर्च ऑफिसर आरआरआईयू एम श्रीनगर , डॉ. महफूजुर्रहमान हेड ऑफ डिपार्टमेंट सोशल साइंस एच एस जेड एच गर्वमेंट यूनानी मेडिकल कॉलेज भोपाल , प्रो. बी डी खान मोआलिजात विभाग ए. के. टी. कॉलेज एएमयू अलीगढ़, प्रो. जमीर अहमद स्किन विभाग एकेटी कॉलेज एएमयू अलीगढ़, डॉ. अब्दुर्रहीम प्रभारी यूनानी मेडिकल सेंटर डॉ. आरएमएल हॉस्पिटल ,
डॉ. शब्बीर अहमद, विभाग अध्यक्ष एनाटमी विभाग, ए एंड यू तिब्बिया कॉलेज एंड हॉस्पिटल, डॉ. आर बी सिंह वरिष्ठ चिकित्सक को हकीम राम लोभाया इंटरनेशनल अवॉर्ड, डॉ. वी हबीबुल्ला, विभाग अध्यक्ष, गर्वमेंट यूनानी मेडिकल कॉलेज चेन्नई , हकीम अताउर्रहमान अजमली आदि को प्रदान किया गया। कार्यक्रम में आए मेहमानों का डा सैय्यद अहमद खान ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
एक टिप्पणी भेजें