Halloween Costume ideas 2015

पॉमोलिव फेस वॉश एवं स्क्रब में प्राकृतिक तत्वों और लग्ज़ुरियस एसेंशल ऑईल्स का अद्वितीय मिश्रण

० योगेश भट्ट ० 

नई दिल्ली- कोलगेट-पॉमोलिव (इंडिया) लिमिटेड ने प्राकृतिक पामोलिव फेस केयर उत्पादों का अद्वितीय पोर्टफोलियो लॉन्च किया है, जिसमें पामोलिव फेस फोम, फेस जेल, सूफल स्क्रब और फेस मास्क शामिल हैं, जो फरवरी, 2022 से पारंपरिक एवं ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध होंगे। हर उत्पाद में लग्ज़ुरियस एसेंशल ऑईल्स के साथ प्राकृतिक तत्व शामिल हैं, ताकि स्किन के लिए सर्वश्रेष्ठ फेस केयर प्राप्त हो सके।

अपनी प्रीमियम फेस केयर श्रृंखला के साथ पामोलिव उपभोक्ताओं से स्वयं को एवं अपनी स्किनकेयर की जरूरतों को प्राथमिकता देते हुए ‘‘से यस टू यू’’ का आह्वान करने को कह रहा है। नई पामोलिव फेस केयर श्रृंखला आधुनिक भारतीय महिला को प्रीमियम, प्राकृतिक फेस केयर प्रस्तुत करती है। यह हाईड्रेटिंग, ब्राईटनिंग, एवं एंटी एक्ने श्रृंखला में उपलब्ध है, जिसमें लग्ज़ुरियस एसेंशल ऑईल्स के साथ बेहतरीन प्राकृतिक अवयवों का समावेश है। इसके उत्पाद संग्रह में बेहतरीन फॉर्मेट में मिट्टी के एवं कोमल टैक्सचर, रंग, और शानदार फॉर्मेट- एयर व्हिप्ड फोम बेस्ड, बटरी क्ले मास्क, सॉफ्ट सूफल स्क्रब और जेल बेस्ड में खुशबू शामिल है। ये मिलकर एक सुगंधित व बेहतरीन फेस केयर प्रदान करते हैं।

पॉमोलिव की हाईड्रेटिंग उत्पाद श्रृंखला में मशहूर प्राकृतिक क्लीनज़र, मुलतानी मिटर््ी और सुगंधित लैवेंडर एसेंशल ऑईल का मिश्रण है, जो स्किन को आराम देकर नमी प्रदान करता है और गहराई तक साफ करता है। यह प्रीमियम श्रृंखला यूज़र को ‘‘हाईड्रेशन बनाए: पामोलिव के ब्राईटनिंग उत्पादों में केसर और रोमन चैमोमील एसेंशल ऑईल का बेहतरीन मिश्रण है। केसर एंटीऑक्सीडैंट और रोमन चैमोमील एसेंशल ऑईल एंटी-यूवी एजेंट है और इनका मिश्रण आरामदायक और एंटी-जर्म के गुणों से युक्त है। ये मिलकर त्वचा की चमक बढ़ाते हैं और यूज़र्स की स्किन को स्वस्थ व चमकदार बनाकर यूज़र्स को ‘‘दमकने रहने’’ को प्रेरित करते हैं।

पामोलिव एंटी एक्ने पोर्टफोलियो में तुलसी की पत्ती का हर्बल मिश्रण है, जो अपने एंटी-जर्म गुणों के लिए मशहूर है। इसमें लैमनग्रास एसेंशल ऑईल है, जो गहराई से साफ करता है, कील और मुंहासों को हटाता है और ऑईली स्किन को ठीक करता है। यह अद्वितीय श्रृंखला यूज़र्स को ‘आत्मविश्वास से पूर्ण’ रहने को प्रेरित करती है। फोमिंग फेसवॉश में हर पंप में व्हिप्ड फोम है। सूफल स्क्रब मुलायम और फ्लफी फेस स्क्रब के साथ आता है, जिसके माईक्रोबेड्स स्किन को कोमलता से एक्सफोलिएट कर स्किन की बाधाओं को दूर करते हैं। फेस मास्क में दमकती त्वचा के लिए क्रीमी, बटरी क्ले मास्क है।

नुकसानदायक कैमिकल्स जैसे पैराबंस, सिलिकोन्स और फ्थेलेट्स से पूरी तरह से मुक्त, श्रृंखला का हर उत्पाद ‘गुड फॉर प्लैनेट’ के टैग के साथ है। यह पोर्टफोलियो क्रुयल्टी-फ्री है और रिसाईक्लेबल कंटेनर्स में आता है। इसलिए यह यूज़र्स और धरती, दोनों के लिए अच्छा है। लॉन्च के बारे में, अरविंद चिंतामणि, वाईस प्रेसिडेंट, मार्केटिंग, कोलगेट-पॉमोलिव (इंडिया) लिमिटेड ने कहा, ‘‘पामोलिव फेस केयर कई सालों से फेसकेयर श्रेणी में सबसे आकर्षक इनोवेशन है। पामोलिव लग्जु़रियस फोम फेस वॉश प्रस्तुत कर रहा है, जिसमें मुलतानी मिट्टी तथा लैवेंडर और चैमोमील जैसे एसेंशल ऑईल्स का मिश्रण है।

Labels:

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget