० योगेश भट्ट ०
नयी दिल्ली - दिलशाद गार्डन क्षेत्र के निगम पार्षद व पू.दि.नगर निगम की स्थायी समिति के चेयरमैन हर दिल अजीज वीर सिंह पवांर के अथक प्रयासों से दिलशाद गार्डन क्षेत्र के टेलीफोन एक्सचेंज के नजदीक गोल चक्कर वाले पार्क का नामाकरण पेशावर कांड के महानायक वीर चंद्र सिंह गढ़वाली के नाम पर पू.दि.न.नि.के मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल ने स्टैंडिंग कमेटी के चैयरमेन वीर सिंह पंवार प्रवेश शर्मा- अध्यक्ष- वार्ड समिति-शाहदरा उत्तरी क्षेत्र व भारी संख्या में उपस्थित क्षेत्रवासियों की मौजूदगी में किया।
वीर चंद्र सिंह गढ़वाली भारतीय इतिहास के ऐसे वीर सैनिक हैं जिनकी शौर्य गाथाएं युगों-युगों तक अमर रहेंगी। ऐसे इतिहास पुरुष के नाम पर दिलशाद गार्डन क्षेत्र में एक बड़े पार्क का नाम होना आने वाली पीढ़ियों के प्रेरणादायक रहेंगी। इसके लिए पूर्वी दिल्ली नगर निगम तो बधाई का पात्र तो है ही विशेषकर स्टैंडिंग कमेटी के चैयरमेन वीर सिंह पवांर का हम आभार करते हैं उन्होंने एक इतिहास पुरुष के नाम पर इस पार्क का नामाकरण किया। साथ ही भाई वीर सिंह पवां का धन्यवाद इसलिए भी करता हूं की इस ऐतिहासिक समारोह में शामिल होने का अवसर उन्होंने मुझे भी प्रदान करने के साथ-साथ सम्मान भी दिया। इससे पूर्व गत वर्ष पवां दिलशाद गार्डन में एक एक सड़क का नाम उत्तराखंड संगम के नाम से किया था।
एक टिप्पणी भेजें