० आशा पटेल ०
जयपुर । इनवेस्ट राजस्थान 2022 समिट से पहले जयपुर में उद्योग मंत्री शकुंतला रावत की अध्यक्षता में जिला स्तरीय इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 23 हजार 5 सौ 28 करोड़ से अधिक के एमओयू और एलओआई हुए, इससे प्रदेश में 1 लाख 13 हजार से अधिक रोजगार का सृजन होगा। इस अवसर पर श्रीमती रावत ने बताया कि मुख्यमंत्री के प्रेरणानुसार इन्वेस्ट राजस्थान समिट को इस बार नए तरीके से कराया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक निवेश प्रस्तावों को जमीन पर उतारा जा सके।
इसके लिए पहली बार सरकार ने सम्मेलन से पहले जिलों में भी ऐसे निवेश सम्मेलन करा रही है। सभी जिलों में मुख्य समिट से पहले एक माह तक ये सम्मेलन किए जाएंगे। श्रीमती रावत ने बताया कि 5 करोड़ रुपए से अधिक के निवेश के लिए एमओयू से लेकर जमीन खरीदने तक की प्रक्रिया यहीं तय कर ली जाएगी। निवेश जब पक्का हो जाएगा तो उद्घाटन शिलान्यास के स्तर पर ही इसे मुख्य समिट तक लाया जाएगा।
उद्योग मंत्री रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा इतनी बड़ी जिम्मेदारी दिए जाने पर उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने आमजन के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं बनाई है जिससे आमजन को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके। श्रीमती रावत ने राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि चिरंजीवी योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, निरोगी राजस्थान और किसान मित्र योजना से आमजन जुड़कर लाभ उठा सकता है।
इस अवसर पर पर इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने और स्किल यूनिवर्सिटी की स्थापना के लिए भी एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। इसके अलावा सोलर पैनल, इंफ्रास्ट्रक्चर, फूड प्रोसेसिंग, फर्नीचर, ऑटोमोबाइल, जेम्स और ज्वेलरी, प्लाईवुड, होटल और हॉस्पिटल, टेक्सटाइल और गारमेंट से जुड़े उद्योगों की स्थापना के लिए एमओयू और एलओयू पर हस्ताक्षर किए गए।इस मौके पर उद्योग मंत्री शकुंतला रावत, रीको के इंडिपेंडेंट डायरेक्टर सीताराम अग्रवाल, विधायक अमीन कागजी, विधायक रफीक खान, एसीएस पीएचईडी सुधांश पंत, जयपुर के संभागीय आयुक्त दिनेश यादव, जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा सहित अन्य उच्च अधिकारी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें