Halloween Costume ideas 2015

इंडस टॉवर्स ने लद्दाख में 10 मोबाईल टॉवर्स की स्थापना की क्षेत्र में मोबाईल कनेक्टिविटी बढ़ेगी

० योगेश भट्ट ० 

लद्दाख -नए मोबाईल टॉवरों की स्थापना के बाद लद्दाख के सबसे मुश्किल इलाकों में स्थित इन दूरदराज के गांवों में अब भरोसेमंद मोबाईल व 4जी इंटरनेट कनेक्टिविटी मिल सकेगी। नया टेलीकॉम इन्फ्रास्ट्रक्चर इन गांवों के निवासियों, प्रशासन, भारतीय सेना एवं यहां आने वाले लोगों को आवश्यक कनेक्टिविटी सपोर्ट प्रदान करेगा।

टॉवरों के निर्माण के बारे में, सुकेश थरेजा, सर्किल सीईओ-जम्मू एवं कश्मीर, इंडस टॉवर्स लिमिटेड ने कहा, ‘‘भारत और विश्व के सबसे एकांत स्थित स्थानों में से एक, लद्दाख में मोबाईल टॉवर की स्थापना के लिए हमारी टीम को बहुत कड़ी मेहनत करनी पड़ी। हमारी टीम की कड़ी मेहनत ने लद्दाख के निवासियों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित किया है। मैं लद्दाख के प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करता हूँ, जिन्होंने हमें संचार स्थापित करने के लिए अपनी सेवाएं प्रस्तुत करने का अवसर दिया।

 बेहतर कनेक्टिविटी से इस क्षेत्र में ज्यादा आर्थिक अवसर, सुविधा एवं गतिशीलता आएगी। इंडस टॉवर्स कनेक्टिविटी की चुनौतियों का सामना करने के लिए प्रतिबद्ध है और देश में संचार संभव बनाने के अपने मिशन के तहत एक मजबूत व प्रभावशाली टेलीकॉम इन्फ्रास्ट्रक्चर की स्थापना के लिए हमारी टीम को बहुत कड़ी मेहनत करनी पड़ी। हमारी टीम की कड़ी मेहनत ने लद्दाख के निवासियों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित किया है। मैं लद्दाख के प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करता हूँ, जिन्होंने हमें संचार स्थापित करने के लिए अपनी सेवाएं प्रस्तुत करने का अवसर दिया। बेहतर कनेक्टिविटी से इस क्षेत्र में ज्यादा आर्थिक अवसर, सुविधा एवं गतिशीलता आएगी। 

इंडस टॉवर्स कनेक्टिविटी की चुनौतियों का सामना करने के लिए प्रतिबद्ध है और देश में संचार संभव बनाने के अपने मिशन के तहत एक मजबूत व प्रभावशाली टेलीकॉम इन्फ्रास्ट्रक्चर की स्थापना करता रहेगा। मौसम या अनपेक्षित तकनीकी समस्या के कारण संचार में बाधा आने पर साईट्स का रखरखाव करने में हमारी टीमें पूरी तरह समर्थ हैं।’’मुश्किल रास्तों, दुष्कर मौसम (तापमान अधिकतम 2 डिग्री से लेकर न्यूनतम माईनस 10 डिग्री सेल्सियस के बीच) और दिन में बहुत कम समय तक रोशनी बने रहने की कठोर चुनौतियों का साहस से सामना करते हुए इंडस टॉवर्स के एक दर्जन निपुण कर्मचारियों की एक टीम ने ये 10 टॉवर नवंबर और दिसंबर 2021 के बीच केवल दो माह में खड़े कर दिए।

Labels:

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget