Halloween Costume ideas 2015

राजस्थानी गीतों के राजकुमार कल्याण सिंह राजावत का सम्मान एवं काव्य-गोष्ठी

 अशोक चतुर्वेदी ० 

जयपुर - गुलाबी नगर की साहित्यिक संस्था हम कलाम के द्वारा राजस्थानी गीतों के राजकुमार कल्याण सिंह राजावत के 83वें जन्मदिवस के अवसर पर सम्मान-समारोह एवं काव्य-गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस आयोजन में जयपुर  के अनेक कवियों,शायरों एवं साहित्यकारों ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार नंद भारद्वाज ने की तथा कार्यक्रम का संचालन हमकलाम के अध्यक्ष एवं लब्धप्रतिष्ठ कवि तथा शायर लोकेश कुमार सिंह 'साहिल' ने किया। 

सर्वप्रथम राजावत जी का हमकलाम संस्था के द्वारा शॉल, राजस्थानी साफा और मणिमाला पहना कर एवं उनका ही नवीन छायाचित्र भेंट कर अभिनंदन किया गया। इसके बाद उपस्थित साहित्यिकारों तथा राजावत के परिवार के सदस्यों द्वारा पुष्पमाला/मणिमाला पहनाकर राजस्थानी गीतों के राजकुमार का आशीर्वाद प्राप्त किया गया। इकराम राजस्थानी, कृष्ण कल्पित, हेतु भारद्वाज एवं अन्य साहित्यिकारों द्वारा राजावत के जन्मदिवस पर उनको भेजे गए ऑडियो/वीडियो संदेश सदन में प्रस्तुत किए गए। 

काव्य गोष्ठी का शुभारंभ वरिष्ठ कवयित्री डॉ. सुशीला 'शील' के द्वारा सरस्वती वंदना की प्रस्तुति से की गई। लगभग ढाई घंटे तक चली काव्य गोष्ठी कुमार सिद्धार्थ के मधुर गीत से प्रारंभ होकर हमकलाम के अध्यक्ष लोकेश कुमार सिंह 'साहिल' के शानदार मुक्तकों व ग़ज़ल तक परवान चढ़ती रही और अध्यक्षीय उद्बोधन एवं नंद भारद्वाज के काव्य पाठ के साथ सम्पन्न हुई। राजावत की सुपुत्री कामना राजावत के द्वारा अपने पिताश्री के गीतों का सुमधुर पाठ किया गया।

इस अवसर पर गोपीनाथ गोपेश, आर सी शर्मा गोपाल, तबस्सुम रहमानी, प्रेम पहाड़ पुरी , कल्याण सिंह शेखावत, डॉ. संतोष चारण, शोभा चंदर, केसर देव मारवाड़ी, गजेंद्र कविया, जगदीश मोहन रावत, अब्दुल अय्यूब ग़ौरी, केसर लाल, दिनेश चन्द्र शर्मा, रमाशंकर शर्मा, विक्रम गढ़वाली,  रणवीर सिंह 'राही' आदि कवियों, शायरों एवं साहित्यिकारों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Labels:

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget