Halloween Costume ideas 2015

इंडियन रेस्पॉन्सिबल टूरिज्म अवॉर्ड्स 2022‘ में शॉर्टलिस्ट हुआ ‘राजस्थान स्टूडियो‘

० आशा पटेल ० 

जयपुर, राजस्थान के आर्ट एवं टूरिज्म सेक्टर के लिए राजस्थान स्टूडियो को प्रतिष्ठित इंडियन रेस्पॉन्सिबल टूरिज्म अवॉर्ड्स 2022 (आईआरटीए 2022) के सस्टेनबल लीडरशिप ट्रैवेल एंटरप्राइज़ेज केटेगरी में शॉर्टलिस्ट किया गया। इस शॉर्टलिस्ट की घोषणा आउटलुक रेस्पॉन्सिबल के ट्विटर अकाउट पर की गई। उल्लेखनीय है कि इसे पूर्व आईआरटीए 2021 अवार्ड के तहत राजस्थान स्टूडियो की एनजीओ विंग ‘आथुण‘ को बेस्ट आल्टरनेटिव लाइवलीहुड इनिशियेटिव केटेगरी में सिल्वर अवार्ड से नवाजा गया था। 

शॉर्टलिस्ट से अत्यंत उत्साहित, राजस्थान स्टूडियो के सीईओ एवं फाउंडर, कार्तिक गग्गर ने कहा कि आईआरटीए अवार्ड की सस्टेनबल लीडरशिप ट्रैवेल एंटरप्राइज़ेज केटेगरी में हमारे चयन से हमें बेहद प्रसन्नता है। इस शॉर्टलिस्ट से हमारे स्टार्टअप द्वारा किये जा रहे प्रयासों को देश भर में पहचान मिलेगी। हम आर्ट एक्सपीरियंस क्षेत्र में और अधिक जोश एवं उत्साह के साथ पर्यटकों, कला प्रेमियों, विद्यार्थियों को भारत की समृद्ध कला, संस्कृति एवं विरासत से रूबरू कराने के उद्देश्य में लगातार प्रयासरत रहेंगे। 

उल्लेखनीय है कि इंडियन रेस्पॉन्सिबल टूरिज्म अवार्ड्स (आईआरटीए 2022) की शुरूआत वर्ष 2016 में देश भर में ऐथिकल ट्रैवलिंग के क्षेत्र में अग्रणीय लीडरर्स को पहचान एवं सराहना प्रदान करने के उद्देश्य से की गई थी। इसका प्रमुख लक्ष्य स्थानीय पर्यटन को प्रेरित करना, रेस्पॉन्सिबल टूरिज्म मॉडल को हाईलाइट करना और डिजिटल, सोशल और प्रिंट प्लेटफार्मं के माध्यम से इनका प्रचार करना है। आईआरटीए अवार्ड को प्रतिष्ठित विशेषज्ञों की जूरी एवं पारदर्शी प्रक्रिया के लिए जाना जाता है।

Labels:

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget