० आशा पटेल ०
जयपुर - माहेश्वरी कॉलेज, प्रताप नगर में 'स्कूल कनेक्ट प्रोग्राम- 2022' के परिपेक्ष्य में आज विभिन्न निजी एवं राजकीय विद्यालयों के प्राचार्यों के साथ इंटरएक्टिव सेशन आयोजित किया गया, जिसमें 'नई शिक्षा नीति- 2020 का स्कूलों में सफल क्रियान्वयन' विषय पर गहन विचार विमर्श किया गया तथा सर्वसम्मति से एक कार्ययोजना बनाई गई।
महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. (डॉ.) शुभा शर्मा ने इस अवसर पर उपस्थित समस्त प्राचार्यों का स्वागत करते हुए, नई शिक्षा नीति 2020 की प्रमुख अवधारणाओं को रेखांकित कर स्कूली और उच्च शिक्षा में युगान्तकारी शिक्षण नवाचारों की उपयोगिता पर प्रकाश डाला तथा अपने क्षेत्र के स्कूलों के शैक्षणिक और सहशैक्षणिक विकास में यथासम्भव भरपूर योगदान देने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम कॉर्डिनेटर डॉ. सुमिता सारडा ने बताया कि इस कार्य योजना के अंतर्गत माहेश्वरी कॉलेज विभिन्न स्कूलों के लिए फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम, शिक्षकों के लिए रिफ्रेशर कोर्स, विद्यार्थियों के लिए कौशल विकास प्रमाण-पत्र कोर्सेज का संचालन, कैरियर काउंसलिंग, शिक्षकों, अभिभावकों व छात्राओं के लिए विभिन्न कार्यशालाओं का आयोजन करेगा।
महाविद्यालय प्रबंधन के चेयरमैन प्रदीप बाहेती, महासचिव नटवरलाल अजमेरा, मानद सचिव कैलाश चंद अजमेरा, भवनमंत्री सुनील मालपानी ने छात्राओं को ऑनलाइन संदेश प्रेषित किया।अंत में श्रीमती बिंदु शर्मा ने समस्त आगन्तुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
एक टिप्पणी भेजें