Halloween Costume ideas 2015

राजस्थान सरकार के प्रतिनिधिमंडल ने हैदराबाद के हाईटेक सिटी में रोड शो कर निवेशकों को आमंत्रित किया


० आशा पटेल ० 

जयपुर। उद्योग और वाणिज्य मंत्री, राजस्थान सरकार, शकुंतला रावत, रेवेन्यू मंत्री, राजस्थान सरकार, रामलाल जाट और तकनीकी शिक्षा, आयुर्वेद और इंडियन मेडिसिन राज्यमंत्री, राजस्थान सरकार,  सुभाष गर्ग के नेतृत्व में राजस्थान सरकार का हैदराबाद में निवेशक संपर्क कार्यक्रम संपन्न हुआ। सीआईआई के सहयोग से आयोजित यह कार्यक्रम हैदराबाद के हाईटेक सिटी में आयोजित किया गया जहां चार बड़े निवेशकों के साथ 40,510 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्तवों पर हस्ताक्षर हुए। इनमे सौर ऊर्जा और इलेक्ट्रिक व्हीकल क्षेत्र में बड़ा निवेश होगा । 

हैदराबाद में एक्सिस एनर्जी, सेमालयामें एनर्जी, अक्षत ग्रीनटेक और  कोरचेट समूह द्वारा एमओयू और एलओआई किए गए। साथ ही वहां उपस्थित अन्य निवेशकों ने राजस्थान सरकार की नीतियों में विश्वास प्रकट कर जनवरी 24–25, 2022 को जयपुर, राजस्थान में होने वाले इन्वेस्ट राजस्थान निवेशक सम्मेलन में भाग लेने की इच्छा जताई।  रोड शो में निवेशकों को संबोधित करते हुए श्रीमती शकुंतला रावत ने कहा के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राजस्थान में उद्योगीकरण के नए युग का निर्माण हो रहा है। सभी क्षेत्रों के विकास के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं और कुशल नीति निर्धारण से निवेश के लिए अनुकूल वातावरण स्थापित हुआ है। इन्वेस्ट राजस्थान 2022 से इस प्रक्रिया को और अधिक गति प्राप्त हुई है । 

हैदराबाद में आयोजित रोड शो में राजस्थान में आकर ले रहे नए निवेश गंतव्य जैसे पैट्रोलियम और पेट्रोकेमिकल निवेश क्षेत्र, इलेक्ट्रिक व्हीकल जोन, फिनटेक्च पार्क, मेडिकल डिवाइस पार्क आदि के बारे में निवेशकों को जानकारी दी गई।  इस अवसर पर तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री सुभाष गर्ग ने कहा के राजस्थान की भौगौलिक स्थिति, असीम खनिज भंडार और कुशल मानव संसाधन उपलंध हैं। राज्य सरकार की निवेश प्रोत्साहन नीतियां से निवेशक इनका और सक्षम रूप से उपयोग कर सकते हैं । ये निवेश प्रदेश में औद्योगिक और सामाजिक विकास के राज्य सरकार के प्रयासों को और अधिक संबल प्रदान करेगा। 

राजस्थान के रेवेन्यू मंत्री रामलाल जाट ने कहा के राजस्थान सरकार ने निवेश प्रक्रिया को सरल  बनाया है और वन स्टॉप शॉप जैसे नवाचारों से विभिन्न विभागों को एक मंच पर ला निवेश और उद्योग स्थापना से संबंधित सरकारी अनुमतियों की प्रक्रिया को आसान बनाया गया है हैदराबाद के रोड शो में निवेशकों को संबोधित करते हुए राजस्थान के अतरिक्त मुख्य सचिव, ऊर्जा, खनिज और खनन, डॉ सुबोध अग्रवाल ने निवेशकों को राजस्थान सरकार की कुशल नीति और निवेश प्रोत्साहन की प्रतिबद्धता के प्रति आश्वस्त किया। समारोह में राजस्थान की कमिश्नर उद्योग और वाणिज्य विभाग, निवेश और एनआरआई, श्रीमती अर्चना सिंह द्वारा निवेशकों को निवेश राजस्थान में हिस्सा ले राजस्थान की उन्नति के सहभागी होने के लिए आमंत्रित किया गया। 

इस अवसर पर फर्न और ट्रीमिर्टी समूह के एमडी आनंद मिश्रा और जगशंती समूह के एमडी सुनील परिहार द्वारा राजस्थान में निवेश से जुड़े अपने सुखद अनुभव साझा किए। हैदराबाद रोड शो की शुरुआत सीआईआई तेलंगाना के पूर्व चेयरमैन और आईटीसी पीएसपीडी के डिविजनल सीईओ संजय के सिंह के उद्बोधन से हुई और सीआईआई राजस्थान के पूर्व चेयरमैन और इलेक्ट्रोलाइट समूह के सीएमडी अनिल साबू द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।  

Labels:

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget