Halloween Costume ideas 2015

गोवा की सुप्रसिद्ध ऐथनिक क्राफ्ट ‘जूट मैक्रमै‘ पर होगी वर्कशॉप


० संवाददाता द्वारा ० 

जयपुर  भारत एवं राजस्थान की आर्टिस्ट कम्यूनिटी ‘द सर्किल‘ के लिये 23 दिसम्बर को  गोवा की प्रसिद्ध ऐथनिक क्राफ्ट ‘जूट मैक्रमै‘  का निःशुल्क आयोजन रूफटॉप ऐप पर किया जायेगा। वर्कशॉप का आयोजन आजादी का अमृत महोत्सव - सेलिब्रेटिंग इंडिया एट 75 के तहत राजस्थान स्टूडियो की सहायता से किया जा रहा है। इस वर्कशॉप का संचालन अहमदाबाद-गुजरात की युवा कलाकार वैशाली शाह करेंगी।

वैशाली ने बताया कि गोवा की अन्य आर्ट की भांति ‘जूट मैक्रमै‘ क्राफ्ट पोर्तुगीज एवं इंडियन कल्चर के संगम को प्रदर्शित करता है। गोवा में कलाकार मैक्रमै बनाने में जूट का उपयोग करते हैं। जूट को एक मोटी रस्सी के रूप में बुना जाता है और फिर इसे डिजाइन पैटर्न के अनुसार बुना जाता है।

कलाकार ने आगे बताया कि मैक्रमै से बने प्रोडक्टस् में सजावटी बैग, बेल्ट, वॉल हैंगिंग, लैंपशेड, फ्लावरपॉट और हैंगर, आदि शामिल हैं। गोवा एक महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल होने के कारण, ये प्रोडक्ट सोवेनियर का कार्य भी करते हैं। क्रिसमस सेलिब्रेशन के दौरान गोवा की सड़कों को जूट मैक्रमै से डेकोरेट किया जाता है।
Labels:

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget