Halloween Costume ideas 2015

शहर में एकादशि फाउंडेशन की अनूठी पहल किया "एकादशि आर्ट वर्क शॉप "का आयोजन

० आशा पटेल ० 

जयपुर. एकादशि फाउंडेशन ने आयोजित किया "एकादशि फेस्ट " निशुल्क पेंटिंग वर्क शॉप प्रोग्राम, इस ईवेंट का मुख्य उदेश्य राजस्थान के कलाकारों को प्रोत्साहित करना व कला - संस्कृति को पेंटिंग्स के द्वारा केनवास पर निखारने का रहा. इसी के साथ कोविद् -19 से प्रभावित प्रतिभाशाली कलाकारों के लिए "एकादशि फेस्ट" नामक अर्टिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन का गठन किया गया l फाउंडेशन द्वारा 25 दिसंबर को एन्टरटेनमेन्ट पेराडाइज के " ब्लू प्लेटो ओपन रेस्रों" में वर्क शॉप का आयोजन किया गया l 
कार्यक्रम के संजक अंकुर कुमावत व फाउंडेशन की निदेशक विभूति सिंह ने बताया कि एकादशि फेस्ट मे भाग लेने के लिए राजस्थान के भिन्न भिन्न जिलों के कलाकार उपस्थित हुए व पेंटिंग का हुनर दिखाया. सभी 50 कलाकारों ने नेचुरल बाग़ में एक साथ मिलकर कला का प्रदर्शन किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं निर्णायक थे मिनिएचर आर्टिस्ट सम्मानीय पद्मश्री तिलक गीताई थे . हनुमान सैनी, विपिन शर्मा, विशाल सोगानी, रक्षा राठौड़, शिल्पा निमेश ,रेखा सोनी , अंतिमिक, आकाश गुप्ता, मनिशा राठौड़ , मनोज कुमार शर्मा, सोनिया कवंर, मोनिका टेलर आदि अर्टिस्ट् ने वर्क शॉप मे भाग लिया. अंत में मुख्य अतिथि पदम् श्री अवार्डी तिलक गीताई जो कि निर्णायक भी थे ने विनर्स और सभी प्रतिभागियों को अवार्ड दे कर सम्मानित किया .

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पदम् श्री अवार्डी तिलक गीताई, बसंत जैन, टूरिज्म डिपार्टमेन्ट से आनंद त्रिपाठी, ई.ए.आर. के प्रेसीडेंट नरेंद्र जैन, ज्वेलर व एक्सपोर्टर मुकेश नागपाल, सेतु ग्रुप ऑफ़ पब्लिकेशन की चीफ़ एडिटर वरिष्ठ पत्रकार आशा पटेल , एडवोकेट अमित अग्रवाल, बिजनेसमेन उम्मेद सिंह सिसोदिया, प्रदीप मालू व सनी जी एडुकेशनिस्ट अमित मेहरडा व बीजनेस रेमेडिस् के सम्पादक पुनीत जैन,एडवोकेट ललित शर्मा व पवन पारीक आदि अतिथि उपस्थित रहें l
Labels:

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget