Halloween Costume ideas 2015

राजस्थान फाउंडेशन, कोलकाता में 22, हैदराबाद में 23 व चैन्नई में 24 दिसम्बर को इन्वेस्टर्स मीट करेगा आयोजित

० आशा पटेल ० 

जयपुर । राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार द्वारा अगले महीने की 24 व 25 जनवरी को जयपुर में औद्योगिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य 'इन्वेस्ट राजस्थान' निवेश सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस निवेश सम्मेलन में न केवल देश से बल्कि प्रवासी राजस्थानी जो देश से बाहर विदेश में भी रह रहे हैं को भी आमंत्रण दिया गया है। यह जानकारी देते हुए राजस्थान पर्यटन विकास निगम [आरटीडीसी] के कोलकाता प्रभारी अधिकारी हिंगलाजदान रतनू ने बताया कि निवेश सम्मेलन 'इन्वेस्ट राजस्थान' को लेकर राज्य सरकार के साथ राजस्थान फाउंडेशन भी एक सेतु की तरह काम कर रहा है। 
रतनू ने बताया कि सम्मेलन के अग्रदूत के रूप में राजस्थान सरकार सीआईआई के साथ कोलकाता के होटल आईटीसी सोनार में , 22 दिसंबर को  इन्वेस्ट राजस्थान-इन्वेस्टमेंट रोड शो और एनआरआर मीट का आयोजन किया । इस आयोजन में राजस्थान के यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के साथ उच्च स्तरीय अधिकारियों का प्रतिनिधिमण्डल भी गया है । फाउंडेशन के कमिश्नर धीरज श्रीवास्तव के नेतृत्व में देशभर और विदेश में भी प्रवासी राजस्थानियों से मुलाकात कर इस सम्मेलन को बेहतर तरीके से सफल क्रियान्विति के प्रयास किए जा रहे हैं। श्रीवास्तव का कहना है कि इस निवेश सम्मेलन में न केवल राजस्थान से बल्कि प्रवासी राजस्थानी जो देश और दुनिया में बसे हुए हैं यहां आएंगे और नई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।

जयपुर में होने वाले 'इन्वेस्ट राजस्थान' में ज्यादा से ज्यादा प्रवासी राजस्थानियों की भागीदारी के लिए पर्यटन विभाग भी राजस्थान फाउंडेशन के साथ जुड़कर काम कर रहा है। राजस्थान पर्यटन विकास निगम [आरटीडीसी] के कोलकाता प्रभारी अधिकारी हिंगलाजदान रतनू ने बताया कि वर्तमान में पर्यटन सीजन चल रहा है लेकिन कोविड-19 की वजह से विदेशी पर्यटक काफी कम ही आ रहे हैं इसलिए पर्यटन विभाग घरेलू पर्यटकों पर फोकस के साथ-साथ प्रवासी राजस्थानियों से सम्पर्क कर रहा है और उन्हें जयपुर में अगले महीने होने वाले 'इन्वेस्ट राजस्थान' निवेश सम्मेलन के लिए जोड़ रहा है। विभाग द्वारा इस निवेश सम्मेलन का प्रचार-प्रसार पश्चिम बंगाल में जोरदार किया जा रहा है। न केवल पश्चिम बंगाल के कोलकाता बल्कि फाउंडेशन के साथ मिलकर देश के अन्य राज्यों के शहरों में भी जिनमें मुख्यत: कर्नाटक के बेंगलूरु, हैदराबाद, तमिलनाडू के चैन्नई, नई दिल्ली में 'इन्वेस्ट राजस्थान-इन्वेस्टमेंट रोड शो' के आयोजन हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसके अलावा आगामी इन्वेटर्स मीट 23 दिसम्बर को हैदराबाद व 24 दिसम्बर को चैन्नई में होगी।

कोलकाता के होटल आईटीसी सोनार बांग्ला में 'इन्वेस्ट राजस्थान रोड शो' की जानकारी देते हुए आरटीडीसी के कोलकाता प्रभारी अधिकारी हिंगलाजदान रतनू ने बताया कि बतौर मुख्य अतिथि राजस्थान के यूडीएच मंत्री शांति कुमार धारीवाल हैं वहीं सीआईआई वेस्ट बंगाल के वाइस चेयरमैन शुभाशेंदू चटर्जी, सीआईआई राजस्थान के चेयरमैन संजय साबू, भिवाड़ी इंटग्रेटेट डॅवलपमेंट ऑथोरिटी के सीईओ रोहिताश्व सिंह तोमर, रीको के इंडिपेंडेंट डायरेक्टर सीताराम अग्रवाल, श्री सीमेंट लि के एमडी एच.एम.बांगुर, एमएलए रोहित बोहरा के साथ राजस्थान फाउंडेशन के कमिश्नर धीरज श्रीवास्तव ने सम्बोधित किया ।
Labels:

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget