कोटद्वार शहर लंबे समय से कूड़ा निस्तारण की समस्या से जूझ रहा है, इस समस्या से निपटने के लिए आंदोलन धरना प्रदर्शन हुआ कई प्रयास किए गए, लेकिन सभी धरे के धरे रहे, इन्हीं प्रयासों में शामिल है कोटद्वार में ट्रेंचिंग ग्राउंड का निर्माण। हालांकि, कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में प्रयाप्त भूमि न होने के कारण आज तक इस ट्रेंचिंग ग्राउंड का निर्माण नहीं किया जा सका, पर अब केंद्र सरकार के शासनादेश से कोटद्वार को एक नई उम्मीद मिल गई है,
शासनादेश के अनुसार कोटद्वार नगर निगम को ट्रेंचिंग ग्राउंड निर्माण के लिए 0.998 हेक्टेयर वन भूमि हस्तांतरण की स्वीकृति मिल गई है, उम्मीद है कि जल्द ही इस भूमि पर शहरभर के कूड़े के निस्तारण के लिए ट्रेंचिंग ग्राउंड बनकर तैयार हो जाएगा,जारी शासनादेश में कहा गया है कि पूर्व में कोटद्वार क्षेत्र में ट्रेंचिंग ग्राउंड निर्माण के लिए वन भूमि के हस्तांतरण की मांग की गई थी, जिस पर विचार करने के बाद कोटद्वार नगर निगम को 0.998 हेक्टेयर वन भूमि हस्तांतरित करने की स्वीकृति दी जाती है इस शासनादेश के बाद उम्मीद है जल्द ही उक्त भूमि पर ट्रेंचिंग ग्राउंड का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा और कोटद्वार को कूड़ा निस्तारण की समस्या से निजात मिल सकेगी।
नगर निगम पर इस के लिये जुर्माना भी लग गया हैं, अगर सरकार ये भूमि नही देती तो इसे न्यायालय की अवमानना माना जाता, इस शासनादेश के बाद उम्मीद है जल्द ही उक्त भूमि पर ट्रेंचिंग ग्राउंड का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा और कोटद्वार को कूड़ा निस्तारण की समस्या से निजात मिल सकेगी,,,
एक टिप्पणी भेजें