० आशा पटेल ०
जयपुर - लायंस क्लब जयपुर ने निशुल्क covid वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन वर्द्धमान जैन साधना समिति के सहयोग से ( नामोकार भवन) श्री जैन मन्दिर न्यू लाइट कॉलोनी जयपुर में आयोजित किया गया। इस अवसर पर जयपुर नगर निगम ग्रेटर के उपमहापौर श्रीमान पुनीत कर्णावट की प्रेरणा से एवं एवं उनके टीम के नवीन भंडारी,राजीव भार्गव,पिंकी गुप्ता जी प्रयासों से सफल बनाया गया
इस कैंप में लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 3233 E 1 से MJF लॉयन आलोक अग्रवाल PDG , लॉयन रोशन सेठी VDG1, MJF लायन अंजना जैन PDG, ZC सुनील कुमावत नामोकर भवन के अध्यक्ष हेमचंद चोरड़िया , मंत्री अभय चोरडिया,कोषाधक्ष सुरेश जैन एवम अन्य गणमान्य सूर्य प्रकाश , प्रकाश जैन जी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
इस कैंप को व्यवस्थित एवं सुचारू रूप से तथा कोविड की गाइडलाइन का पालन कराने कासंपूर्ण श्रेय लायंस क्लब जयपुर के महामंत्री लॉयन अमित जैन को जाता है। विशेषकर वैक्सीन टीम विकास,संजय, कन्हाया, एवम कंप्यूटर टीम अमन एवम हिम्मत का सहयोग सराहनीय रहा।
इस कैंप में लगभग 300 वैक्सीन का लाभ आम जनता को मिला पधारे हुए गणमान्य व्यक्तियों में तेरापंथ महासभा के वरिष्ठ आलोक हीरावत ने अपने उदगार में लायन अशोक जैन कॉटलर , जीसी जैन , रमेश जैन(IPP) ,गौरव जैन एवम सभी की प्रशंशा की एवम साधुवाद दिया।
एक टिप्पणी भेजें