Halloween Costume ideas 2015

लॉकडाउन के दौरान आर्थिक विषमताओं के चलते आत्महत्या कर चुके कोचिंग संचालकों तथा शिक्षकों को श्रद्धांजलि देते हुए कोचिंग संस्थानों को खोलने तथा नुक़सान की भरपाई के लिए आर्थिक पैकेज की माँग

० आशा पटेल ० 

जयपुर। ऑल कोचिंग इंस्टिट्यूट महासंघ के बैनर तले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को कोचिंग संस्थानों ,होस्टलों तथा लाइब्रेरियों को शीघ्र खोलने के आदेश देने तथा लोकडाउन के दौरान हुए आर्थिक नुक़सान की भरपाई के लिए सर्वे कर आर्थिक पैकेज जारी करने अथवा टैक्स में छूट देने की माँग को लेकर जयपुर कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा को ज्ञापन सौंपा गया
.

जयपुर कलेक्ट्रेट के सामने सुबह से ही भारी संख्या में कोचिंग संचालक ,होस्टल संचालक तथा लाइब्रेरी संचालक इस कार्यक्रम के लिए पहुँचे .ऑल कोचिंग इंस्टीट्यूट महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर सी शर्मा ने बताया कि लगभग दो वर्ष से अधिक हो गए हैं देश भर कि इन संस्थानों को बंद पड़े इस कारण इन संस्थानों में कार्य करने वाले अधिकांश लोग बेरोज़गारी से तंग आकर बदहाली की ज़िंदगी जी रहे हैं अतः सरकार को चाहिए कि शीघ्र इस दिशा में ठोस निर्णय लेकर उचित क़दम उठाए वरना आने वाले दिनों में इन संस्थानों की ओर से और भी दुखद समाचार सुनने को मिलेंगे.

ऑल कोचिंग इंस्टीट्यूट महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक तथा प्रदेश अध्यक्ष की अनीष कुमार ने बताया कि राज्यभर से पहुँचे संचालकों ने कलेक्ट्रेट परिसर पर देश भर में आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या करने वालेकोचिंग संचालक और शिक्षकों तथा अन्य कर्मचारियों को श्रद्धांजलि देने के बाद जयपुर कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपा.

इस अवसर पर महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक सिराज ख़ान ने बताया कि अगर सरकार ने शीघ्र राहत प्रदान नहीं की तो मजबूरन देश भर के कोचिंग संस्थान ऑफ़लाइन शिक्षा से बाहर हो जाएंगे जिसका ग्रामीण क्षेत्रों में दूर दराज़ रहने वाले नेटवर्क विहीन क्षेत्रों के ग़रीब छात्रों पर बुरा असर पड़ेगा

इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश महासचिव अजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि सरकार के कोचिंग संस्थानों होस्टलों तथा लाइब्रेरियों को शीघ्र खोलने के आदेश देने तक गांधीवादी तरीक़े से प्रयास जारी रहेंगे .इस अवसर पर ऑल कोचिंग इंस्टीट्यूट महासंघ के वरिष्ठ पदाधिकारी रघुवीर सिंह डागुर ,सुमित चांडक ,जितेंद्र गौरसी , संदीप चौधरी ,अर्चना ,कृष्णा यादव ,संजय चौधरी ,जितेन्द्र मीणा कि पी आर सारण,किरण सिंह,डॉक्टर BB सिंह,जगदीश प्रसाद थाकर,अमित शर्मा ,आशीष गोयल,अजय मीणा, प्रियंका चौधरी,अरुण कुमार जैन संजय चौधरी ई राजेंद्र कुमार शर्मा डी एन सर ,सवाई सिंह जगुका ,

एच L चौधरी आर एस सिसोदिया मुकेश मीणा राम वीर अशोक शर्मा,योगेश त्रिवेदी किशन यादव पवन शर्मा संजय कुमार अरुण शौखिया दौलत राठौड़ अनुमान डुकिया को गोगराज चौधरी,डा. ऋतुराज चौधरी ,एच L चौधरी व लक्ष्मण शर्मा रणवीर चौधरी,हर्ष कुमार सुधीर शर्मा अनिल बन्सीवाल, विष्णु बेनीवाल पंकज कुमावत,जयदीप चौधरी RP शर्मा ने राजू लाल नरेंद्र सिंह व सुमित शर्मा प्रीतम शम्भू दयाल मनीष बागडा, विकासअभिनंदन कुशवाहा राजेंद्र बैरवा गेंद आराम OP सैनी की अमिट जी विनीत राय अजय कुमार अतुल राजेंद्र पारासर राजेंद्र शर्मा संजीव भंडारी विष्णु शर्मा ने नेमिचंद शर्मा और आशीष गोयल पी के सिंह माली राम चौधरी महेन्द्र प्रताप सिंह,अपूर्व अग्रवाल सतीश देशवाल हेमराज चंदेलिया रूप सर रामावतार हेमराज आदी लोगों ने अपनी उपस्थिति प्रदान कीी।।
Labels:

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget