डोटासरा ने पेगासस मामले की जांच उच्चत्तम न्यायालय से कराने एवं शाह के इस्तीफे की मांग की
जयपुर : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पेगासस मामले की उच्चत्तम न्यायालय से जांच कराये जाने एवं केन्द्रीय गृह मन्त्री अमित शाह के तुरंत इस्तीफ़ा दिए जाने की मांग की है। डोटासरा ने यह मांग करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार ने जासूसी एवं फोन हैकिंग करवाकर चारों स्तंभों न्यायपालिका, कार्यपालिका, विधायिका और मीडिया पर हमला किया है और वह जिस प्रकार तानशाहीपूर्ण रवैये से शासन कर रही है उससे देश की जनता में आक्रोश है।
उन्होंने कहा कि इस मामले से जुड़ी कंपनी केवल सरकारों को ही सेवा दे रही हैं, ऐसे में इस मामले में केन्द्र सरकार जवाब देने से नहीं बच सकती । उन्होंने मांग की कि केन्द्र सरकार को इस मामले की जांच उच्चत्तम न्यायालय से कराई जानी चाहिए क्योंकि इसमें देश के मुख्य न्यायाधीश, देश के कई प्रमुख नेता, केन्द्रीय मंत्री, पत्रकार सहित किसी को नहीं छोड़ा और निजता भंग की गई है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के बगैर गृह मन्त्री का इतना बड़ा दुसाहस नहीं हो सकता, ऐसे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपने आपको पाक साफ साबित करने के लिए उच्चत्तम न्यायालय की समिति से इस मामले की जांच के लिए उनको कहना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस 22 जुलाई को इस मामले को लेकर जयपुर में राज्यपाल भवन का घेराव करेंगें। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जब मुख्य चुनाव आयुक्त के फोन टेप हो सकते है,जब मोदी सरकार में मंत्री स्मृति ईरानी का फोन निगरानी में हो सकता है, तो ईवीएम हैक होना मामूली बात है।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि केन्द्र में जिन मंत्रियों को हटाया गया है, वे मोदी की अलोकतांत्रिक तरीके से चल रही सरकार से नाखुश थे। उन्होंने कहा कि मंहगाई से पूरा देश परेशान है, किसान काले कानूनों एवं बेरोजगार रोजगार नहीं मिलने से परेशान है और विपक्ष को समाप्त करने का कुचक्र किया जा रहा हैं।
एक टिप्पणी भेजें