Halloween Costume ideas 2015

आॅवर फूड का राजस्थान के सीकर जिले मे पहले प्लांट का शुभारम्भ


० आशा पटेल ० 

जयपुर, किसानों को उनकी उपज के अच्छे दाम दिलाने और ग्राहकों को शुद्ध और गुणवत्तापूर्ण खाद्य समाग्री उपलब्ध कराने के लिए ऑवर फूड प्रा.लि. कंपनी ने सीकर के अजितगढ़ में फूड प्लांट का शुभारम्भ किया। ऑवर फूड प्रा.लि. कंपनी के राजस्थान हैड आकाश नील बिस्वास ने बताया कि प्लांट का शुभारम्भ सीकर के लोकसभा सदस्य सुमेधानंद सरस्वती के कर कमलों द्वारा किया गया।


 आकाश ने बताया की इस प्लांट से आसपास के किसानों की उपज को प्लांट पर ही रेडी टू ईट के योग्य बनाकर उसे सिधा उपभोक्ता के पास पहुचायां जायेगा जिससे उपभोक्ता को शुद्ध खाद्धय पदार्थ उपलब्ध होगें व किसान को उसकी उपज का अधिकतम मूल्य मिल पायेगा। कम्पनी ने किसानों के इन सभी उत्पादों को अमेजन, फ्लिीपकार्ट जैसे कई आॅनलाईन माध्यमों से भी जोड़ रखा है।

 आकाश ने बताया की कम्पनी राजस्थान के अलावा कई अन्य राज्यों में भी कार्यरत है वहाॅ होने वाले कृषी उत्पादों को भी पूरे भारत में कोई भी खरीद सकता है। इस अवसर पर सुमेधानंद ने कम्पनी के इस प्रयास की सराहना की व कहा की इससे ग्रामिण युवाओं को आत्मनिर्भर बनने का अवसर प्राप्त होगा व गांवों में रोजगार की नई राह खुलेगी। इस कारण हम एसे प्रयासों को ज्यादा से ज्यादा बढावा देते है।

इस प्लांट फार्मर फ्रेन्चाईजी लेने वाले महेन्द्र्र कुमार योगी ने कहा की इसके चालू होने से हमे रोजगार का नया जरीया मिला है व हमें कोई अतिरिक्त खर्चा भी नहीं करना पडा है। सभी प्रकार की आर्थिक सहायता लोन के द्वारा कम्पनी ने उपलब्ध करवाई है
Labels:

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget