जयपुर - अतिरिक्त पुलिस आयुक्त द्वितीय राहुल प्रकाश ने कहा कि पिछले सप्ताह शुरू किए गए ""ऑपरेशन सेफर व्हील्स""के तहत निर्भया स्क्वॉड टीम ने सार्वजनिक परिवहन के साधनों से यात्रा करने वाली महिलाओं एवं बालिकाओं के अनुभव जाने। राहुल प्रकाश बड़ीचौपड स्थित मेट्रो स्टेशन पर महिला सुरक्षा से संबंधित आयोजित कार्यक्रम में मेट्रो यात्रियों , मेट्रो स्टाफ एवं उपस्थित आम जनों को संबोधित कर रहे थे .|
उन्होंने कहा कि निर्भया ने चार जेब तराश महिलाओं को पकड़ा ,वास्तविक व्यक्ति को उसका पर्स लौटा कर ईमानदारी का परिचय दिया साथ ही दो दर्जन व्यक्तियों पर भी कार्रवाई की ।उन्होंने कहा कि जयपुर में अधिक छेड़छाड़ वाले 50 हॉटस्पॉट का चयन किया गया है ।वहां निर्भया लगातार गश्त करेगी ताकि महिला सुरक्षा के लक्ष्य को लेकर आश्वस्त हो सकें।सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाली निर्भया के पदोन्नति के प्रस्ताव मुख्यालय भेजें जाएंगे।
जयपुर मेट्रो के सीएमडी अजिताभ शर्मा ने कहा कि जयपुर पुलिस ने इस अभियान की कड़ी में मेट्रो को भी शामिल किया है इससे महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो सकेगी ।निर्भया ने महिलाओं खासकर कामकाजी महिलाओं व घर से बाहर निकलने वाली बालिकाओं को सुरक्षा के प्रति आश्वस्त करने का कार्य किया है यह पूरे देश के लिए पॉजिटिव मैसेज है । पुलिस उपायुक्त मेट्रो ऋचा तोमर ने सभी को महिला सुरक्षा से संबंधित शपथ दिलाई।कार्यक्रम में बालिकाओं ने नुक्कड़ नाटक का भी प्रदर्शन किया ।
एक टिप्पणी भेजें