Halloween Costume ideas 2015

अशफ़ाक़ सैफ़ी का सैफ़ी समाज दिल्ली-यूथ विंग द्वारा शानदार स्वागत

० इरफ़ान राही ० 

नई दिल्ली - उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नव नियुक्त अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अशफाक सैफ़ी का सैफ़ी समाज दिल्ली यूथ विंग द्वारा शानदार स्वागत  किया गया जिसमें दिल्ली के विभिन्न संगठनों और समाज के लोगों ने शिरकत की। यह प्रोग्राम दिल्ली के वज़ीराबाद मेन जगत पुर रोड़ पर आयोजित हुआ ।इस अवसर पर उर्दू अकादमी दिल्ली के वाईस चेयरमैन हाजी ताज मोहम्मद ,आगरा के सामाजिक कार्यकर्ता असलम के सैफ़ी का भी स्वागत किया गया ।
प्रोग्राम की शुरुआत हाजी शहाबुद्दीन सैफ़ी ने क़ुरआन की तिलावत से की नात शरीफ़ हाफ़िज़ मुर्तजा और ईद उल अज़हा के मुताल्लिक तक़रीर मुफ्ती इफ़्तेख़ार साहब ने की तो गायत्री मंत्र का पाठ कल्लू ख़ान प्रधान ने किया ।

मुख्य अतिथि मोहम्मद अशफ़ाक सैफ़ी ने कहा कि मैं सैफ़ी समाज दिल्ली यूथ विंग को विश्वास दिलाता हूँ कि किसी सही काम के लिए हमेशा आपकी सेवा में हाज़िर रहूँगा, उनहोंने अपने चिर परिचित अंदाज़ में कहा कि जिस तरफ़ जवानी चलती है उस तरफ़ ज़माना चलता है तालीम ज़िन्दगी के लिए और   ज़िन्दगी देश के लिए समर्पित होनी चाहिए ।
 
विशिष्ट अतिथि असलम के सैफ़ी ने कहा कि मोहम्मद अशफ़ाक सैफ़ी जो कि देश के एक सच्चे देशभक्त और जुझारू नेता हैं आप के पास  बहुत अनुभव हैं आप इससे पहले भी  अल्प संख्यक मंत्रालय भारत सरकार के मौलाना आज़ाद एजुकेशन फाउंडेशन के उपाध्यक्ष पद के रूप में काम कर चुके हैं और अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा  उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री पद के बराबर संवैधानिक पद अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति की गई है ।

प्रोग्राम की अध्यक्षता दिल्ली के  युवा सामाजिक कार्यकर्ता गुल मोहम्मद सैफ़ी ने की तथा सरपरस्ती हाजी बन्ने ख़ां सैफ़ी साहब ने की और मेहमाने ज़ीवक़ार की हैसियत से उर्दू अकादमी दिल्ली के वाईस चेयरमैन हाजी ताज मोहम्मद ने स्टेज की रौनक़ बढ़ाई । सैफ़ी समाज के सैफ़ी रतन से सम्मानित मास्टर अली शेर सैफ़ी ने मोहम्मद अशफ़ाक सैफ़ी को बधाई देते हुए कहा कि आप से आशा है कि आप देश समाज तथा सैफ़ी समाज के लिए भी उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ़ से ऐतिहासिक कार्य कर के जाएं जिससे कि आने वाली पीढ़ियां सदियों तक आपको याद रखे ।

कल्लू ख़ान प्रधान राष्ट्रीय कन्वीनर सैफ़ी वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने अपने ख़ास अंदाज़ में  देश भक्ति से ओतप्रोत मंच संचालन किया ।ताज पुर दिल्ली के युवा चेहरा सेठ मेहरुद्दीन खान,सैफ़ी वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ इंडिया स्वाई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद इरशाद सैफ़ी, स्पोर्ट्स में कई पुरस्कारों के विजेता तथा शिक्षक युवा शाहनवाज़ सैफ़ी,सीरत एजुकेशनल एण्ड वैलफेयर एसोसिएशन सेवा के मेम्बर ग़यासुद्दीन सैफ़ी सरीखे युवाओं ने एक अलग संदेश दिया जिससे सभी लोगों में  एक नई ऊर्जा और शक्ति दिखने को मिली ।
 
इस ईद मिलन समारोह एवं इस्तक़बालिया प्रोग्राम में  दिल्ली के चर्चित युवाओं और बुज़ुर्गों ने शिरकत की जिसमें मास्टर अली शेर सैफ़ी , हाजी एम के सैफी,असद ख़ान, ज़ाकिर सैफ़ी चेयरमैन डीएसपी संस्था, हाजी अब्दुल अज़ीज़ सैफ़ी, मुमताज़ सैफ़ी, अमीरूद्दीन सैफ़ी, रियाज़ुद्दीन सैफ़ी, इदरीस सैफ़ी,चांद खां, सुल्तान बाबा, अनस सैफ़ी, हारून सैफ़ी,शादाब सैफ़ी, इरफ़ान राही सैदपुरी सैफ़ी सहित बहुत से युवा और बुज़र्गों ने इस्तक़बालिया प्रोग्राम में  शिरकत की । 
Labels:

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget