० आशा पटेल ०
जयपुर , पिक अ बुक क्लब की पुस्तक चर्चा की साप्ताहिक गतिविधि का आयोजन जवाहर कला केंद्र की सहभागिता से हुआ । पिक अ बुक ऐसा क्लब है जो आपको किताबों से जोड़ता है । किताबों से बेहतर कोई दोस्त नहीं होता। किताबें अकेलेपन को दूर करने मदद करती हैं बल्कि ज्ञान और प्रेरणा भी प्रदान करती हैं। एक व्यक्ति जो विभिन्न प्रकार की पुस्तकों को पढ़ता है और नियमित रूप से पढ़ने के लिए प्रेरित करता है, वह जीवन को अच्छी तरह से जीना सीखता है।
पिक अ बुक एक विचार है जो पुस्तक प्रेमियों के लिए एक अनुभव है। जहाँ वो ना केवल अपनी पढ़ी हुई किताबों के रोचक तथ्यों की जानकारी अपने साथियों से बाँट सकते है बल्कि कई नई जानकारियों से परिचित हो सकते है। जितना एक दूसरे से मेल मुलाक़ात होती है उतना ही ज्ञान का विस्तार होता है। क्लब के सिटी प्रेसिडेंट अक्षय गोयल ने बताया कि वर्तमान मेें क्लब के दो चैप्टर हैै एक जूनियर व एक सीनियर जिनकी गतिविधि साप्ताहिक रूप से चलती रहती है तथा ऑन लाईन मोड़ पर नेशनल व इंटरनेशनल रीडर्स की कनेक्टिविटी बनी रहती है
एक टिप्पणी भेजें