० संतोष चौधरी ०
जयपुर - 7 जून से इनकम टैक्स का नया वेबसाइट लांच किया गया है।सभी कंसलटेंट बहुत परेशान हैं उन्हें रिटर्न फाइल करने में उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लगभग 30 जून तक साइट का खुलना ही मुश्किल हो रहा था। अब साइट खुल भी रही है तो तरह तरह की समस्याएं आ रही है जिससे रिटर्न फाइल करना बहुत ही मुश्किल हो रहा है ।पहले साइट की तुलना में नई साइट पर रिटर्न फाइल करने में कम से कम 10 गुना से ज्यादा समय लग रहा है। इस समस्या को दूर करने के लिए सरकार उचित कदम उठाएं।
वेबसाइट संचालक के तरफ से जो रिटर्न फाइल करने की संख्या बताई जा रही है जिसके अनुसार रिटर्न फाइल करदाता की संख्या के हिसाब से 4 वर्ष का समय लगने वाला है। उस स्थिति में कंसलटेंट की क्या स्थिति होगी रिटर्न पर लगने वाला तथा एक्ट के अनुसार टाइम बैरिंग के हिसाब से रिटर्न फाइल हो पाएगा इस पर सरकार को ध्यान देना चाहिए तथा जिस स्थिति से टैक्स कंसलटेंट गुजर रहा है उससे तत्काल निदान करने का प्रयत्न करें। सरकार से कामना करते हैं की कंसलटेंट का दर्द समझने का प्रयास करे। नही तो पुरानी वेबसाइट को बहाल किया जाए। या तो नई वेबसाइट को जल्द से जल्द सुधार करने का प्रयत्न किया जाए ताकि सभी कंसलटेंट को काम करना सुगम और सरल हो जाए।
एक टिप्पणी भेजें