Halloween Costume ideas 2015

पुलिस मित्रों एवं जयपुर की जनता ने महिला सुरक्षा के लिए मिलाया पुलिस से हाथ " -सुनीता मीना

० आशा पटेल ० 

 जयपुर ।पुलिस उपायुक्त मेट्रो ऋचा तोमर एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुनीता मीना ने बड़ी चौपड़ पर ""ऑपरेशन सेफर व्हील्स ""अभियान के तहत ई रिक्शा चालकों, निर्भया स्क्वॉड एवं पुलिस मित्रों को महिला सुरक्षा के संबंध में शपथ दिलाई ।
सुनीता मीणा नोडल अधिकारी निर्भया स्क्वायड ने कहा कि जयपुर शहर में ई-रिक्शा ट्रांसपोर्ट का प्रमुख साधन है महिलाएं छोटी दूरी के लिए भी ई रिक्शा का उपयोग करती हैं । रिक्शा में छेड़छाड़ व चैन स्नैचिंग की घटनाऐं हो जाती हैं । इन सभी को संज्ञान में लेते हुए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है । ई रिक्शा चालकों को महिलाओं की सुरक्षा एवं सम्मान के लिए शपथ दिला कर जागरूक किया गया।
उन्होंने कहा कि अब तक लगभग 12000 महिला पुरुषों को जागरूक किया गया है।लगभग 800 चालको एवं परिचालकों को शपथ दिलाई गई है ।कई असामाजिक तत्वों के खिलाफ इंसदादी कार्रवाई की गई है ।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त एवं निर्भया स्क्वॉड की नोडल अधिकारी सुनीता मीणा एवं रिचा तोमर ने बताया कि महिलाओं को किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो वह महिला हेल्पलाइन नं 1090 व्हाट्सएप हेल्पलाइन  8764868200 ,7300363636 पर पुलिस को सूचित करें । निर्भय स्क्वॉड सार्वजनिक परिवहन के साधनों में महिला हेल्पलाइन से संबंधित स्टीकर एवं पोस्टर लगाकर महिलाओं को जागरूकता का संदेश  दे रहीं हैं। कार्यक्रम में सहायक पुलिस आयुक्त माणक चौक राजवीर सिंह पुलिस उप निरीक्षक सुनीता चौधरी सहित ई रिक्शा चालक , पुलिस मित्र एवं आम जन उपस्थित थे
Labels:

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget