हमराज राइड शेयरिंग ऐप लॉन्च जयपुर का प्रदूषण होगा कम व बचेगा लोगों का पैसा
जयपुर। लोगों को आवाजाही के लिए बेहतर और आसान साधन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पूरे भारत में हमराज राइड शेयरिंग ऐप की लॉन्चिंग प्रमुख समाज सेवी व बाल संभल संस्था के पंचषील जैन के द्वारा जयपुर में की गई। इस ऐप के जरिये लोग अपनी बाइक, कार या फिर ऑटो को किसी अन्य व्यक्ति के साथ राइड शेयर कर सकेंगे। हमराज राइड शेयरिंग पूर्ण रूप से स्वदेशी ऐप है।
हमराज राइड शेयरिंग ऐप के को-फाउंडर निर्मल सिंह व रामसिंह मण्डेरणा ने बताया कि लोगों को आवागमन के बेहतर संसाधन और वाहन मालिकों को आते-जाते समय अतिरिक्त पैसा कमाने आदि को ध्यान में रखते हुए राइड शेयरिंग ऐप बनाया गया है। उन्होंने बताया कि इस सुविधा को पारदर्शी बनाने के लिए बुकिंग और पेमेंट की सुविधा को ऑनलाइन रखा गया है, जिससे गाड़ी मालिक या बुकिंग करने वाले व्यक्ति को कोई परेशानी न हो सके। उन्होंने बताया कि इस ऐप की मदद से जहां ग्राहक को बिना किसी परेशानी के साधन उपलब्ध हो सकेगा,
वहीं दूसरी ओर गाड़ी मालिक को भी बिना किसी परेशानी के कही आने-जाने समय (जैसे ऑफिस से घर या घर से ऑफिस तक) ग्राहक मिल सकेगा जिससे उसकी अतिरिक्त आमदनी भी होगी। उन्होंने बताया कि इस ऐप को लॉन्च करने का दूसरा मकसद गाड़ियों से निकलने वाले धुएं से होने वाले प्रदूषण के स्तर को कम करना है। क्योंकि आज की भागदौड़ भरी दुनिया में न जाने कितने वाहन सड़कों पर दौड़ रहे हैं जिनकी वजह से प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है, लेकिन हमराज राइड शेयरिंग ऐप की मदद से लोग एक ही समय में अपनी राइड शेयर कर सकेंगे, जिससे सड़कों पर दौड़ रही गाड़ियों का लोड कम कम हो सकेगा और प्रदूषण के स्तर में कमी आ सकेगी।
हमराज राइड शेयरिंग ऐप की लॉन्चिंग कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री पंचषील जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस ऐप की मदद से मदद से लोग अपने निजी वाहनों को आय का जरिया बना सकेंगे और वहीं जो कहीं जा रहे हैं वह भी अन्य साधनों का इंतजार किए बिना उन्ही वाहन मालिकों के साथ-साथ राइड कर सकेंगे। इसमें लोगों का समय तो बचेगा ही वहीं वाहन मालिकों को एक अन्य आय का साधन भी मिल सकेगा। इस अवसर पर हमराज के टेकनीकल टीम के हैड मंयक अग्रवाल व सारांष मूलचंदानी भी उपस्थित रहें
एक टिप्पणी भेजें