कोटा। राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने प्रदेश के पेट्रोल पम्पों के संचालन का समय 24 घंटे करने की मांग की है। इस संबंध में एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है। एसोसिएशन के महासचिव प्रकाश ग्वालेरा ने कहा कि कोरोना संक्रमण कम होने के बाद अब बाजारों की स्थितियां सामान्य होने लगी है। राजस्थान में कर्फ्यू का समय भी रात्रि 11 से सुबह 5 बजे तक कर दिया गया है। ऐसे में पेट्रोल पम्पों का संचालन भी 24 घंटे किया जाना चाहिए।
प्रकाश ग्वालेरा ने पत्र में लिखा कि महामारी संक्रमण के कारण सरकार ने पेट्रोल पम्पों का समय घटाया था। परन्तु अब परिस्थितियों में बदलाव आ गया है। संक्रमितों की संख्या न्यूनतम हो गई है और अस्पतालों में भी भीड़ नहीं है। ऐसे में सरकार ने आपातकालीन और आवश्यक सेवाओं के साथ-साथ सामान्य सेवाओं में भी छूट देना शुरू कर दिया है, बाजारों की स्थिति सामान्य भी हो गई है। लेकिन पेट्रोल पम्पों को अभी भी रात्रि 8 बजे तक ही खोलने के लिए अनुमति दी हुई है।
अब पेट्रोल पम्पों की उपलब्धता 24 घंटे नहीं होने के कारण आमजन परेशान होने लगे हैं। मरीजों की आवाजाही हो या रात्रिकालीन अत्यावश्यक सेवाएं पेट्रोल पम्प नहीं खुलने के कारण परेशानियां आ रही है। शादियां व अन्य कार्यक्रमों के चलते भी लोगों को परिवहन के लिए ईंधन की आवश्यकता होती है। रात में गाड़ियों में पेट्रोल-डीजल नहीं होने की स्थिति में बड़ी परेशानी खड़ी हो जाती है। अतः आमजन की समस्याओं को देखते हुए तथा बाजार की सामान्य परिस्थितियां होने पर पेट्रोल-डीजल की मांग बढ़ने के चलते पेट्रोल पम्पों को 24 घंटे संचालन की अनुमति दी जाए।
एक टिप्पणी भेजें