Halloween Costume ideas 2015

बंगाल की तर्ज़ पर ये जन आंदोलन यू पी में शुरू करने का सही वक़्त है

० आशा पटेल ० 

उत्तर प्रदेश के आंदोलनरत किसान संगठनों ने किसान आंदोलन में प्रभावशाली आपसी समन्वय स्थापित करने के लिए महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में प्रदेश में संघर्षरत ढाई दर्जन से अधिक संगठनों के प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। लगभग 10 अन्य संगठनों ने इस प्रयास में शामिल होने की हामी भरी है। बैठक की अध्यक्षता अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय महासचिव अतुल कुमार "अनजान" ने की l 

बैठक में चर्चा के लिए आधार वक्तव्य अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय सचिव पुरुषोत्तम शर्मा ने रखा। बैठक अखिल भारतीय किसान सभा के प्रदेश कार्यलय 22 कैशरबाग, लखनऊ में सम्पन्न हुई। बैठक ने सर्व सम्मति से उत्तर प्रदेश में किसान आंदोलन को तेज करने के लिए सभी संगठनों को जोड़ कर ""उत्तर प्रदेश किसान समन्वय समिति" का गठन किया। इस समन्वय समिति में अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति से जुड़े सभी संगठन, किसान संयुक्त मोर्चे से जुड़े सभी संगठन, गाजीपुर बॉर्डर कमेटी से जुड़े संगठन और इन तीनों संयुक्त मंचों से बाहर रह कर भी किसान आंदोलन में हिस्सा ले रहे यूपी के सभी संगठनों को शामिल किया गया है।

बैठक में प्रदेश भर में जिला/तहसील स्तर तक किसान संगठनों के बीच समन्वय को मजबूत करने, दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलन को और ताकत देने, 9 अगस्त भारत छोड़ो दिवस पर प्रदेश भर में "मोदी गद्दी छोड़ो" अभियान चलाने, प्रदेश में ग्राम स्तरों पर किसान चौपाल- पंचायतें संगठित करने पर सहमति बनी है। 9 अगस्त को मऊ जिले के घोषी में किसान रैली आयोजित की जाएगी। ग्रैनी एक अन्य दिल्ली रैली प्रतापगढ़ में भी अगस्त के प्रथम सप्ताह में करने का निर्णय लिया गया l 
साथ ही अवध, पूर्वांचल, मुरादाबाद और बुंदेलखंड क्षेत्रों में किसान रैलियां करते हुए अक्टूबर में लखनऊ में किसानों की एक बड़ी साझा रैली करने पर सहमति बनी है। बैठक ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में आयोजित होने वाली किसान रैली को सफल बनाने के लिए पूरी तैयारी करने का निर्णय लिया गया इन कार्यक्रमों की तारीखें कुछ दिन बाद घोषित की जाएंगी।

बैठक में भाग लेने वाले अन्य प्रमुख नेता थे मुकुट सिंह, राज्य सचिव (upks), का. इम्तियाज - राज्य अध्यक्ष, राजेन्द्र यादव-राज्य सचिव (aiks), ईश्वरी प्रसाद कुशवाहा - राज्य सचिव (aikm), आत्मजीत सिंह, राष्ट्रीय संयोजक-(bku असली), धरम पाल -राज्य अध्यक्ष (aikms), ऋचा सिंह (napm), संदीप पांडेय (समाजवादी चिंतक), बृज बिहारी, अध्यक्ष, दिनकर कपूर (मजदूर किसान मंच), अजय असुर नेता (जनवादी किसान सभा), लाल सिंह, अध्यक्ष (bku samaj), बाबूराम शर्मा, अध्यक्ष (aikks), प्रबल प्रताप शाही, (bku असली), 

राजीव यादव (रिहाई मंच), ललित त्यागी (यूपी किसान यूनियन), राघवेन्द्र सिंह (वेटरन्स एशोसिएशन यूपी), पिंदर सिंह सिद्धू (किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा), डॉ. मलखान सिंह यादव (किसान सेना रिपब्लिक निर्दल), कमलेश यादव (भारतीय किसान श्रमिक जनशक्ति), रामफेर निराला (सामाजिक चेतना महासभा), शैलेन्द्र कुमार (AIKKMS), सागर महाब (भारत नौजवान एकता मंच), राजेश सचान (युवा मंच) सागर माहव - भारत नौजवान एकता मंच, आदि मिलाकर कुल 62 किसान नेताओं ने बैठक में भाग लिया।
Labels:

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget