Halloween Costume ideas 2015

परिधान तथा मेड-अप के लिए आरओएससीटीएल लाभों को जारी रखना बड़ी सहायता है जो एक क्रांतिकारी परिवर्तन साबित होगा:-डॉ. ए शक्तिवेल

० आशा पटेल ० 

जयपुर - आरओएससीटीएल का विस्तार और अमेरिका, ब्रिटेन, ईयू, ऑॅस्ट्रेलिया, कनाडा आदि देशों के साथ मुक्त व्यापार समझौते भारतीय परिधान और मेड अप सेक्टरों के लिए क्रांतिकारी परिवर्तन (गेम चेंजर) साबित होंगे और इस सेक्टर को वैश्विक व्यापार में इसका उचित स्थान दिलाने में सहायता करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, वित मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण और वाणिज्य एवं उद्योग तथा कपड़ा मंत्री  पीयूष गोयल को  31 मार्च, 2024 तक परिधान तथा मेड अप के लिए आरओएससीटीएल लाभों को उन्हीं दरों पर जो मार्च 2019 में अधिसूचित थे, जारी रखने के लिए उन्हें स्वागत और धन्यवाद करते हुए फियो अध्यक्ष डॉ. ए शक्तिवेल ने कहा कि यह परिधान तथा मेड अप सेक्टरों के लिए एक बड़ी सहायता है और यह उनकी प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ाने में बेशुमार सहायता करेगी।

लगभग तीन वर्षों के लिए स्कीम का विस्तार स्थिरता और संभाव्यता प्रदान करता है जो दीर्घकालिक अनुबंधों के लिए बहुत अच्छा शकुन है और इससे सेगमेंट में अतिरिक्त निवेश सुनिश्चित होगा तथा सेक्टर में नए रोजगारों का सृजन होगा। फियो प्रमुख ने कहा कि कई पड़ोसी देश हमारे प्रतिस्पर्धी बन कर उभरे हैं जिन्हें एलडीसी दर्जे के कारण या प्रभावी मुक्त व्यापार समझौतों की वजह से प्रशुल्क (टैरिफ) का लाभ हासिल है। 

 फियो अध्यक्ष ने सरकार से आग्रह किया कि अन्य क्षेत्रों के लिए भी जल्द ही आरओडीटीईपी दरों की घोषणा कर दी जाए जिससे कि निर्यातक 1 जनवरी, 2021 से इसका लाभ उठा सके और उनकी तरलता में बढोतरी ह

Labels:

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget