Halloween Costume ideas 2015

लायंस क्लब जयपुर चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ने वृक्षारोपण सप्ताह मनाया

० आशा पटेल ० 

जयपुर - लायंस क्लब जयपुर चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ने 4 जुलाई से 10 जुलाई तक के वृक्षारोपण सप्ताह  का समापन विद्याधर नगर में सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित करके किया । लायंस क्लब  के अध्यक्ष कमल जैन ने बताया की पौधरोपण कार्यक्रम में श्री अग्रवाल समाज सेवार्थ ट्रस्ट (रजि.) जयपुर, नागरिक विकास सेवा समिति सेक्टर 9, विद्याधर नगर, रेल विहार अपार्टमेंट ओनर्स वेलफेयर सोसाइटी सेक्टर 9 एवं अर्पण लोक सेवा समिति  ने भी योगदान किया ।

लायंस क्लब जयपुर चार्टर्ड एकाउंटेंट्स की सचिव सी ए स्वाति सचिन जैन ने बताया की लायंस क्लब द्वारा 7 दिवस का पौधारोपण सप्ताह मनाया गया जिसमे विभिन्न स्थानों आदर्श नगर, चित्रकूट स्कीम, श्याम नगर, बजाज नगर, श्री गोपाल नगर, मालवीय नगर एवं विद्याधर नगर मे लायंस क्लब ने लगभग 501 विभिन्न प्रकार के पोधे एवं वृक्ष लगाये | इस उपलक्ष में लायंस क्लब  के सीए मनोज अग्रवाल, सीए अनुराधा गुप्ता, सीए शरद काबरा, सीए अतुल मानसिंघका, सीए सचिन कुमार जैन. संजय अग्रवाल, लायन VDG 1 एडवोकेट रोशन सेठी, सीए रोहित रूवाटिया, सीए अभिषेक अग्रवाल, चन्द्रप्रकाश जी (बाड़े वाले) अध्यक्ष अग्रवाल समाज समिति, दिनेश कांवट पार्षद वार्ड 26, प्रियंका  अग्रवाल पार्षद वार्ड 21,  आदि उपस्थित थे एवं पौधारोपण में अपना योगदान दिया ।

Labels:

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget