Halloween Costume ideas 2015

रूमा देवी इंडियन आइडल शो के लेडीज़ स्पेशल एपिसोड में अतिथि

० आशा पटेल ० 

मुंबई -सोनी टीवी के पॉपुलर शो इंडियन आइडल में महिलाओं के लिए आने वाले खास एपिसोड में राजस्थान की डाॅ रूमा देवी को अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया। फिल्म सिटी, मुंबई में शूट हुए इस एपिसोड में रूमा देवी ने पश्चिम बंगाल से आयी प्रतिभागी अरूणिता कांजीवाल का सपोर्ट किया। फैशन डिजाइनर डाॅ रूमा देवी राजस्थान की चार महिला दस्तकारों को भी अपने साथ इंडियन आइडल के फ्लोर पर लेकर आई। 

शो में 7 प्रतिभागियों ने अपनी संगीत साधना का प्रदर्शन किया। पश्चिम बंगाल की अरुणिता ने रूमा देवी की फरमाइश पर राजस्थानी बोरला पहन ' मैं हूं खुशरंग हीना ' गाना गाकर सेट पर खूब तालियां बटोरी। इंडियन आइडल के तीनों जज अनु मलिक, सोनू कक्कड़ और हिमेश रेशमिया, रूमा देवी की सराहना करते हुए उनके द्वारा महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्यों पर चर्चा करी।

इस अवसर पर अनु मलिक ने कहा कि "रूमा देवी देश-भर की महिलाओं के लिए प्रेरणा हैं,इन्होंने ग्रामीण दस्तकार महिलाओं को रोजगार से जोड़ने का बहुत ही सराहनीय कार्य किया है,आपका इंडियन आइडल के सेट पर आना हमारे लिए गौरव की बात है। "सेट पर रूमा देवी के साथ दस्तकार सुगड़ी देवी, निर्मला देवी, दुर्गा, धनेश्वरी, जी. वी. सी. एस. संस्थान सचिव विक्रम सिंह, रूमा देवी फाउंडेशन की परियोजना समन्वयक नैंसी सिंगला, पब्लिक रिलेशन मैनेजर सुरेश कुमार मौजूद रहे।
Labels:

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget