जयपुर । दलित आदिवासी अल्पसंख्यक दमन प्रतिरोध आंदोलन के प्रतिनिधि मंडल ने राज्य पुलिस महानिदेशक को राज्य में दलित उत्पीड़न के मामलों में पीड़ितों की सुरक्षा,न्याय व पुनर्वास की मांग को लेकर ज्ञापन दिया। आंदोलन से जुड़े बसन्त हरियाणा ने बताया कि राज्य में पिछले कुछ दिनों में दलित उत्पीड़न की कई ऐसी गम्भीर घटनाएं हुई है
जिनमे स्थानीय स्तर पर स्थानीय अधिकारियों विशेषकर जांच अधिकारी द्वारा पीड़ित के पक्ष में सकारात्मक कार्यवाही नही की जा रही है। प्रतिनिधि मंडल ने महानिदेशक को सौंपे ज्ञापन में दलित व महिला उत्पीड़न से सम्बंधित राज्य भर के कुछ चुनिंदा केसों का विवरण भी दिया। महानिदेशक ने प्रतिनिधि मंडल की बातों को पूरी गम्भीरता से सुनते हुए भरोसा दिलाया कि सभी मामलों में निष्पक्ष जांच कर पीड़ित को न्याय दिलाया जाएगा व अपने कर्त्तव्य में कोताही बरतने वाले अधिकारी-कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख तौर पर गांधीवादी नेता सवाई सिंह, वामपंथी नेता सुमित्रा चौपड़ा, मानवाधिकार कार्यकर्ता कविता श्रीवास्तव, महिला अधिकार कार्यकर्ता निशा सिधू,मंजुलता, स्मिता शुक्ला, नीरज चौहान, मिनाक्षी बिंदोरिया , दलित-मुस्लिम अधिकार आंदोलन के ताराचंद वर्मा, हारून खान, नागरिक अधिकारों से जुड़े बसन्त हरियाणा , पीड़ित अनोप मेघवाल शामिल थे।
एक टिप्पणी भेजें