Halloween Costume ideas 2015

जिला सहकारी बैंकों को अपेक्स बैंक में मर्जर कर राज्य सहकारी बैंक बनाना समय की माँग-आमेरा

० आशा पटेल ० 

जयपुर- इंडिया कोऑपरेटिव बैंक एम्प्लाइज फेडरेशन के राष्ट्रीय सचिव व ऑल राजस्थान कोऑपरेटिव बैंक एम्प्लाइज यूनियन के प्रांतीय महासचिव सहकार नेता सूरज भान सिंह आमेरा ने बदलते बैंकिंग परिदृश्य , ऑनलाइन सीबीएस नेट बैंकिंग तकनीकीकरण के युग मे समय के अनुसार भारतीय रिजर्व बैंक की जारी सलाह ,गाईडलाइन की पालना में सभी राज्य सरकारों से जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों (सीसीबी) को राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) में एकीकरण / समामेलन / मर्जर कर राज्य स्तर पर बड़ा मजबूत राज्य सहकारी बैंक बनाए जाने की माँग की है । 

50 वर्ष पूर्व की परिस्थितियो व भौगोलिक दूरियों के संदर्भ में लागू 3 टियर ढांचा (अपेक्स ,सीसीबी , पैक्स) तब सामयिक व उपयोगी था । लेकिन आज के बैंकिंग परिदृश्य , कोर बैंकिंग कम्प्यूटरीकरण तकनीकी युग मे , रिजर्व बैंक की सुद्रढ़ वित्तीय अनुशाशन की पालना में 2 टियर ढांचा जिसमे सीसीबी की कड़ी को समाप्त कर केवल अपेक्स बैंक व पेक्स की सहकारी बैंकिंग की ढाँचागत व्यवस्था जरूरी है ।

सहकार नेता आमेरा ने इस द्वि स्तरीय मर्जर को सदस्यों , किसानों , आम ग्र्राहकों व राज्य के ग्रामीण कृषि विकास के लिए लाभकारी व उपयोगी बताया है। उन्होंने बताया कि सहकारी साख में त्रि-स्तरीय (3 टियर) ढांचे की जगह द्वि -स्तरीय (2 टियर) व्यवस्था किये जाने के लिए फेडरेशन ने देश के सभी राज्यो के मुख्यमंत्री , बैंको के चेयरमेन व प्रबन्धन को पत्र लिखकर माँग की है ।

सहकार नेता आमेरा ने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी पत्र लिखकर राजस्थान राज्य में सभी 29 जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों की 445 शाखाओ को अपेक्स बैंक के साथ एकीकरण कर 461 कोर बैंकिंग पूर्ण कम्प्यूटरीकरण , आरटीजीएस , नेफ्ट , एटीएम युक्त शाखाओ व 6750 पैक्स/लेम्पस के सबसे बड़े नेटवर्क के साथ राज्य का एक मजबूत बड़ा सहकारी बैंक बनाने की माँग रखी है । इस प्रकार स्टेट बैंक के बाद राजस्थान राज्य सहकारी बैंक राज्य का दूसरा सबसे बड़ा बैंक होगा जो राज्य के कृषि ,ग्रामीणों व आर्थिक विकास के लिए महत्वपूर्ण होगा।

आमेरा ने बताया कि द्वि स्तरीय सहकारी बैंकिंग व्यवस्था में सीसीबी की कड़ी व उनका ब्याज मार्जिन समाप्त होने से किसानों को फ़सली ऋण ज्यादा सस्ता मिलेगा , 30 बैंको के एकीकरण से कोर र्बेंकिंग तकनीकीकरण ,नेट बैंकिंग की कुल लागत में भारी कमी आएगी , पैक्स कम्प्यूटरीकरण कर उन्हें कोर बैंकिंग से जोड़ने में आसानी होगी , 30 बैंको की पूंजी , जमाए , रिजर्व , लाभ वित्तीय व मानव संसाधन के एकत्रीकरण से एक विशाल मजबूत बेलेंस शीट होगी , जिससे किसानों को समूचित ऋण मिल पायेगा , प्रबंधकीय व प्रशाशनिक लागत में भारी कमी आएगी , सभी वित्तीय अनुशाशन व विधायी पैरामीटर 30 की जगह एक ही बैंक को पूरे करने होंगे जिससे अतिरिक्त धन उपलब्ध होगा, कार्मिको को केरियर प्रोग्रेस के अधिक अवसर मिलेंगे इस प्रकार सीसीबी को अपेक्स बैंक में मर्जर समग्र पक्षकारो के लिए लाभदायी होगा ।

आमेरा ने बताया कि देश मे सभी 7 नार्थ ईस्ट राज्यो में पहले से 2 टियर सहकारी बैंकिंग ढांचा है । अब केरल , झारखंड , पंजाब पहला राज्य है जिसने तत्काल अपने अपने राज्यो में सभी सीसीबी को अपेक्स बैंक में एकीकरण मर्जर कर राज्य में बड़ा मजबूत राज्य सहकारी बैंक बनाया है ,उत्तर प्रदेश ,हरियाणा , छत्तीसगढ़, , तमिलनाडु राज्य सरकारो ने इसके लिए कमेटी गठित कर प्रक्रिया शुरू कर दी है।
Labels:

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget