० आशा पटेल ०
जयपुर - मालवीय नगर के मालवीय convent स्कूल में महात्मा गांधी जीवन दर्शन की ओर से जिला स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता फाइनल कार्यक्रम आयोजित हुआ, इस प्रतियोगिता में कोई 6 जिलों से भी एंट्रीज प्राप्त हुई थी, कूल 1850 बच्चों ने इसमें भाग लिया, जिसके बाद ऑनलाइन चुनाव करने के बाद, फाइनल में करीब 50 बच्चों ने भाग लिया जिसमें 5 से 11 वर्ष और 12 से 18 वर्ष की cateogary में Top 3 ko पुरस्कार दिए गए, कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल रही और गांधी जीवन दर्शन के जयपुर सह- संयोजक विचार व्यास मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें