जयपुर - दशहरा मैदान आदर्श नगर में लायंस क्लब जयपुर चार्टर्ड एकाउंटेंट्स एवं एसेंट ग्रुप ऑफ एजुकेशन सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व राजस्थान अध्यक्ष एवं विधायक अशोक परनामी के कर कमलों द्वारा हुआ ।
इस कार्यक्रम में वार्ड 90 पार्षद सुनील दत्ता, वार्ड 91 पार्षद श्याम सुंदर सैनी, वार्ड 92 पार्षद रितु मोतियानी , वार्ड 94 पार्षद घनश्याम चंदलानी, वार्ड 95 पार्षद महेश कलवानी, वार्ड 96 पार्षद महेंद्र पहाड़िया जवाहर नगर मंडल अध्यक्ष सुरेंद् जैन, धर्मेंद्र भदोरिया, नरेंद्र सिंह, रमेश नरूका, लोकेश वर्मा, होतचंद, लोकेश अग्रवाल, लायंस क्लब के अध्यक्ष कमल जैन, एसेंट ग्रुप ऑफ एजुकेशन सोसाइटी के सचिव शशीकांत जैन एवं अनेक गणमान्य सदस्यों ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया।
जिसके तहत दशहरा मैदान में 51 छायादार एवं फल वाले वृक्षों को लगाया गया। लायंस क्लब जयपुर चार्टर्ड एकाउंटेंट्स की सचिव सी ए स्वाति जैन ने बताया की लायंस क्लब द्वारा 7 दिवस का पौधारोपण सप्ताह मनाया जा रहा है जिसमे जयपुर शहर के 7 अलग अलग स्थानों पर पौधारोपण कार्यक्रम किया जाएगा। लायंस क्लब अध्यक्ष सी ए कमल जैन ने बताया कि क्लब द्वारा 7 दिन के पौधरोपण कार्यक्रम में क्लब के सभी सदस्यों द्वारा 251 पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
पौधरोपण कार्यक्रम से पूर्व विधायक अशोक परनामी द्वारा लायंस क्लब के पोस्टर का विमोचन किया गया।इस उपलक्ष में लायंस क्लब के अध्यक्ष कमल जैन, सचिव स्वाति जैन, कोषाध्यक्ष सी ए सार्थक गुप्ता व अन्य सदस्य सी ए आर पी विजय, सी ए दिनेश विजय, सी ए उमेश जेठानी, सी ए नरेश करवा, सी ए सचिन जैन उपस्थित थे एवं पौधारोपण में अपना योगदान दिया।इस अवसर पर एसेंट ग्रुप ऑफ एजुकेशन सोसाइटी के सचिव शशीकांत जैन ने सभी गणमान्य पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया एवं लायंस क्लब के पौधारोपण की उत्तम शुरुआत के लिए धन्यवाद दिया।
एक टिप्पणी भेजें