जयपुर । हाल ही फादर स्टेन स्वामी की जैल मे हुई मौत को लेकर पूरे देश भर में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इण्डिया (एस.डी.पी.आई.) के राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन के तहत जयपुर में भी अजमेरी गेट पर विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस प्रदर्शन के अवसर पर अपने संबोधन में पार्टी के प्रदेश सचिव डॉ. शाहबुद्दीन खान ने कहा कि जब से केन्द्र मे एन. डी. ए. की भाजपा सरकार सत्ता में आई है तब से देश के ईमानदार पत्रकारों, सामाजिक एंव मानवाधिकार कार्यकर्ताओं को कई प्रकार से सत्ता विरोधी - राष्ट्रविरोधी के नाम पर बुरी तरह प्रताड़ित किया जा रहा है। देश में कही भी जन विरोधी नीतियों को लेकर सामाजिक संगठनों, विपक्षी राजनितिक दलों, किसानों, आदिवासियों, राज्य एंव सरकारी कर्मचारी संगठनों, व्यापारियों तथा आमजन के आदोंलनो को कुचलने के लिए सरकारी मषीनरों का दुरूपयोग किया जा रहा है। लोगों को झूठे मुकदमों में परेशान कर उन्हें जैलों में डालना, उन पर संपत्तियां और आय के स्त्रोत का डर दिखाकर छापे मारना - डराना आम घटनाएं हो गई है।
इस कड़ी में दक्षिण भारत के सामाजिक एंव मानवाधिकार कार्यकर्ता स्टेन स्वामी जो कि आदिवासी एंव दबे कुचलों की आवाज उठाते थे उनको राष्ट्रद्रोह व अन्य मामलों में यू.ए.पी.ए. के तहत गिरफ्तार कर जैल में डाल दिया गया जबकि स्टेन स्वामी जो कि 84 वर्ष का एक वृद्ध व्यक्ति गंभीर पर्किंगसन बीमारी से ग्रस्त खुद अपने हाथ से पानी भी पी नही सकता था ऐसे व्यक्ति को जेल में डालकर उसके साथ आप अपराधी की तरह व्यवहार करना नितांत ही प्रताड़ना वाला कृत्य था। स्टेन स्वामी एक एक्टीविस्ट थे उनकों एक आन्दोलनकारी या राजनीतिक कैदी की जो सुविधाए जैल में मिलनी थी उनसे भी उन्हें वचिंत रखा गया। उनकी उम्र और गिरते स्वासथ्य के कारणां को नजर अंदाज कर एन.आई.ए. द्वारा उनकों जमानत देने से इंकार कर दिया गया। इस तरह के वरिष्ठ मानवाधिकार कार्यकर्ता की जैल में मौत हो जाना उनके खुद के लोकतांत्रिक व्यवस्था की भी मौत हो जाना है।
इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जाहिद मिर्ज़ा ने कहा कि एसडीपीआई व अन्य घृणित एंव अलोकतांत्रिक दमन कारी व्यवस्था का विरोध करने के लिए आज सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन कर रही है। क्योंकि अभी भी फर्ज़ी मुकदमों मे कई पत्रकार, एक्टीविस्ट व अन्य आदोंलनकारी जैलों में है ऐसा न हो कि फादर स्टेन स्वामी के साथ जो आज अन्याय हुआ है वही कल उन सभी बन्दियों के साथ भी भविष्य में देखने को मिले। केन्द्र सरकार को चाहिए कि इस तरह के मामलों में जो भी जेलों में बंद है उनको तुरन्त रिहा करवाएं तथा स्टेन स्वामी केस प्रकरण में जो अमानवीय कारण रहे है उनकी जांच करवाकर दोषियों पर कार्यवाही करें।
इस दौरान प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जाहिद मिर्जा, प्रदेश सचिव डॉ. शाहबुद्दीन खान, किशनपोल विधानसभा अध्यक्ष मुकर्रम अली, सिविल लाईन विधानसभा अध्यक्ष जफर अहमद, जिला कमेटी उपाध्यक्ष हाजी इकराम खान, जिला कमेटी मेम्बर रोशन अली, मुस्ताक अहमद, मोहसिन खान, मुस्ताक कुरैशी सहित पॉपुलर फ्रंट के जिलाध्यक्ष मोहम्मद इमरान खान भी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें