Halloween Costume ideas 2015

भिंड,थाना मालनपुर में वृक्षारोपण

० संवाददाता द्वारा ० 

मध्य प्रदेश ,भिंड,थाना मालनपुर में वृक्षारोपण किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरविंद शाह. डीएसपी ,भिंड।,विशेष अतिथि के रूप मैं  थाना प्रभारी  मालनपुर विनोद सिंह कुशवाह ,स्वेता शर्मा (एस.आई) , इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष श्रीप्रकाश सिंह निमराजे, ने अध्यक्षता की। कार्यक्रम में मुख्य भूमिका ब्रेजेंद्र  बंसल,रणवीर सिंह सिकरवार, विष्णु दत्त, मंजीत सिंह, राधा सैनी, (गोपाल  किरन समाजसेवी संस्था) मंगल सिंह गुर्जर, राजावत, समाज सेविका श्रीमती सुषमा सिंह, अमरेंद्र सिंह,भदौरिया,दीपक रजक,जनार्दन सिंह तोमर ए एस आई ,रामप्रकाश भदोरिया (एएसआई,) मोहर सिंह एएसआई, समस्त थाना स्टाफ और  क्षेत्र के साथी  प्रमुख रूप से उपस्थित होकर  वृक्षारोपण किया, 

 अरविंद शाह (डीएसपी ) ने कहा वृक्षारोपण हर व्यक्ति को करनी चाहिए इसकी वजह से पोलूशन कम होता है,श्रीमती सुषमा सिंह ने कहा, वृक्ष आसपास के वातावरण को शुद्ध करते हैं,पानी का वाटर लेवल बढ़ता है, और वर्षा भी अधिक होती है,जिससे  किसान भी खुश होता है। 
गोपाल  किरन समाजसेवी संस्था के संरक्षक कैलाश चन्द मीणा,   मंडल वन अधिकारी,धौलपुर ,मुख्य संरक्षक संगीता शाक्य के संरक्षकत्व मैं  पर्यावरण सप्ताह के तहत श्रीप्रकाश सिंह निमराजे ,अध्यक्ष के नेतृत्व मैं नगर परिषद, मालनपुर, भिंड  के अंतर्गत,थाना मालनपुर में वृक्षारोपण किया गया, 

 कार्यक्रम के पश्चात संस्था के अध्यक्ष निमराजे ने कहां की वृक्ष हमें पर्यावरण देते हैं सभी लोगों को अपने अपने घरों में भी वृक्ष लगाने चाहिए हमारे जीवन में वृक्षों का बहुत बड़ा महत्व है वृक्ष लगाने के साथ-साथ ही उनकी देखरेख भी करनी चाहिए उन्होंने कहा कि हमारी संस्था द्वारा पर्यावरण सप्ताह कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण करवाया जा रहा है।  संबंधित जानकारी प्रिंट करके लोगों को जागरुक कर सकते हैं।  पर्यावरण शब्द को पारिभाषित करते हु ग्लोबलवार्मिंग पर चिंता व्यक्त की। 

कार्यक्रम में उपस्थित सभी  से पर्यावरण संरक्षण के लिए आग्रह करते हुए उन्होंने कहा कि इसे वर्ष में सिर्फ एक दिन मनाने की जरूरत नहीं है, बल्कि इसे हमें अपनी दिनचर्या में शामिल करना होगा। 
Labels:

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget