अब डिमाण्ड आने लग गई है और इन इकाईयों में कार्यरत श्रमिक टीकाकरण के अभाव में डरे हुए थे और कुछ श्रमिक अपने मूल निवास पर लौट भी गए थे । इन श्रमिकों का प्लायन रोकने के लिए राज्य सरकार ने टीकाकरण कैम्प आज से शुरू कर दिया है । इस अवसर पर ळश्रम्च्ब् के क्षेत्रीय अध्यक्ष निर्मल कुमार बरडिया ने राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया और बताया कि वर्तमान परिस्थित में विदेषी मुद्रा के अर्जन के लिए निर्यात को चालू रखना बहुत जरूरी है और यह टीकाकरण इसमें महत्पूर्ण योगदान देगा,
उन्होंने आगे कहा निर्यातकों कि निर्यात आर्डर समय पर पूरे होने से विदेषी आयातक हमारे निर्यातकों से आगे भी माल लेते रहेंगे । कैम्प के आयोजन में ळश्रम्च्ब् के साथ सीतापुरा जेम्स एण्ड ज्वैलरी इण्डस्ट्री एसोसिएषन भी सहयोग कर रही है ।
एक टिप्पणी भेजें