Halloween Costume ideas 2015

जीजेइपीसी और सीतापुरा जेम्स एंड ज्वेलरी एसोसिएशन के संयुक्त प्रयासों से श्रमिकों हेतु लगा वेक्सीन केम्प

० आशा पटेल ० 

जयपुर -रत्न तथा आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद के आग्रह पर राज्य सरकार ने सीतापुरा में जेम्स एण्ड ज्वैलरी इकाईयों में कार्यरत श्रमिकों का कोविड टीकाकरण शुरू कर दिया है । सीतापुरा में 100 से भी ज्यादा इकाईयों में लगभग 25000 श्रमिक कार्यरत हैं और यह सभी इकाईयाँ निर्यात भी कर रही है । यूरोप और अमरिका के बाजारों से 
अब डिमाण्ड आने लग गई है और इन इकाईयों में कार्यरत श्रमिक टीकाकरण के अभाव में डरे हुए थे और कुछ श्रमिक अपने मूल निवास पर लौट भी गए थे । इन श्रमिकों का प्लायन रोकने के लिए राज्य सरकार ने टीकाकरण कैम्प आज से शुरू कर दिया है । इस अवसर पर ळश्रम्च्ब् के क्षेत्रीय अध्यक्ष निर्मल कुमार बरडिया ने राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया और बताया कि वर्तमान परिस्थित में विदेषी मुद्रा के अर्जन के लिए निर्यात को चालू रखना बहुत जरूरी है और यह टीकाकरण इसमें महत्पूर्ण योगदान देगा, 

उन्होंने आगे कहा निर्यातकों कि निर्यात आर्डर समय पर पूरे होने से विदेषी आयातक हमारे निर्यातकों से आगे भी माल लेते रहेंगे । कैम्प के आयोजन में ळश्रम्च्ब् के साथ सीतापुरा जेम्स एण्ड ज्वैलरी इण्डस्ट्री एसोसिएषन भी सहयोग कर रही है ।
Labels:

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget