जयपुर - महाराजा अग्रसेन ऑडिटोरियम में श्री अग्रवाल शिक्षा समिति एवं अग्र युवा शक्ति जयपुर द्वारा कोविड वैक्सीनेशन के मेगा कैंप का आयोजन किया गया,जिसमें 4022 व्यक्तियों को दोनों प्रकार की वैक्सीन लगाई गई lकार्यक्रम का शुभारंभ तकनीकी संस्कृत एवं चिकित्सा राज्यमंत्री राजस्थान सरकार सुभाष गर्ग, विधायक मालवीय नगर कालीचरण सराफ विधायक आदर्श नगर रफीक खान ने किया।
कार्यक्रम में पार्षद राजेंद्र अग्रवाल (वार्ड 64) नीरज अग्रवाल (वार्ड 74) पारस जैन (वार्ड 80) सहित सभी क्षेत्रीय वार्ड अध्यक्ष एंव कार्यकर्ता उपस्थित रहे श्री अग्रवाल शिक्षा समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आनंद गुप्ता,उपाध्यक्ष सुरेश दीवान ,सलाहकार महेन्द्र गोयल एवं सचिव विकास अग्रवाल, ऋषि पाल अग्रवाल , योगेश बंसल अशोक काकडे वाला , मनोज केडिया एंव पूर्व सचिव मुकुल गोयल ,तथा राडा के अध्यक्ष चानण मल अग्रवाल भूतपूर्व अध्यक्ष अशोक गोयल ,फोर्टी चीफ सेक्रेटरी गिरधारी लाल खंडेलवाल सहित सभी महानुभावों के द्वारा व्यवस्थाओं मे अभूतपूर्व सहयोग किया
श्री अग्रवाल शिक्षा समिति के मेगा कैंप में समिति के पदाधिकारियों के साथ ,अग्रवाल के कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल प्रधुम्न सिंह राठौड़ के निर्देशन मे समस्त स्टाफ एंव कर्मचारियों द्वारा तथा सुरक्षाकर्मियों एंव सफाईकर्मी सहित अपनी स्वेच्छा से महती भूमिका निभाई आदर्श नगर के जनहितैषी विधायक माननीय रफीक खान के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग राजस्थान सरकार द्वारा भिजवाई गई मेडिकल टीम का हम ह्दय के अन्तर्मन से आभार प्रकट करते है
अग्र युवा शक्ति के अध्यक्ष श्री अरविंद गर्ग नाई वाला कार्यकारी अध्यक्ष श्री संदीप भूतिया एवं उपस्थित सभी पदाधिकारी , विधानसभा संयोजक वार्ड संयोजक , अग्र सहायता केंद्र संयोजक श्री विनय गुप्ता (सचिव ARVESO) एवं किशन अग्रवाल ,एंव समस्त टीम द्वारा कैम्प का संचालन किया ईस मेगा कैम्प मे पुलिस प्रशासन द्वारा दिये सहयोग के लिए हार्दिक आभार एंव धन्यवाद प्रकट करते है जिन्होंने हमें व्यवस्था मे पूर्ण सहयोग दिया।
कैम्प मे पधारे हुए सभी नागरिकों का श्री अग्रवाल शिक्षा समिति एंव अग्रयुवा शक्ति हार्दिक आभार प्रकट करती है जिन्होंने शान्ति पूर्वक कैम्प मे वैक्शीनेशन करवाकर विश्व व्यापी महामारी से लडने का साहस दिखाया। उम्मीद करते है कि आप सभी ईसी प्रकार वैक्शीनेशन के प्रति अन्य को भी प्रेरित करेगें ईस अवसर पर अग्र सहायता केंद द्वारा बुक बैंक, सरकारी सहायता हेतु निशुल्क आवेदन, कोरोना से बेसहारा हुए अग्र बंधुओं को घर पर ही राशन पहुंचाने का शुभारंभ किया गया।
एक टिप्पणी भेजें