जयपुर, केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने इस वर्ष 21 जून को 'योग एक भारतीय विरासत' अभियान के तहत 'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस' को मनाने का निर्णय लिया है। जिसके तहत देश में 75 सांस्कृतिक स्थलों पर योग दिवस मनाया जाएगा।
इसके अंतर्गत देश के 75 सांस्कृतिक स्थलों में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा 21 जून को राजस्थान के तीन स्थान चित्तौड़गढ़ दुर्ग, कुंभलगढ़ दुर्ग तथा डीग महल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में प्रातः 7 बजे से 45 मिनट योग तथा इसके बाद 30 मिनट सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी होगा।
जोधपुर मंडल द्वारा कुंभा पैलेस, चित्तौड़गढ़ दुर्ग, चित्तौड़गढ़ में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चित्तौड़गढ़ के लोकसभा सांसद श्री सी पी जोशी तथा विशिष्ट अतिथि चित्तौड़गढ़ जिला कलक्टर श्री तारा चंद मीना होंगे। चित्तौड़गढ़ व कुंभलगढ़ दुर्ग भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के जोधपुर मंडल के अधीन तथा डीग महल जयपुर मंडल के अधीन है ।
एक टिप्पणी भेजें