Halloween Costume ideas 2015

एसोसिएशन ऑफ इवेंट एंटरप्रेन्योर्स की मुख्यमंत्री से अपील शादी समारोह में 200 लोगों के शामिल होने की अनुमति दे राजस्थान सरकार

० आशा पटेल ० 

जयपुर । कोरोनाकाल के इस कठिन दौर में वेडिंग इंडस्ट्रीज कठिन दौर से गुजर रही है। सरकार ने वर्तमान में माॅडिफाइड 2.0 जारी गाइडलाइन में व्यापार जगत को कई छूट राहत प्रदान की है। ऐसे में एसोसिएशन ऑफ इवेंट एंटरप्रेन्योर्स भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से अपील करती है कि शादी समारोह में 200 लोगों की अनुमति देकर इस उद्योग को भी राहत प्रदान करें। 

एसोसिएशन ऑफ इवेंट एंटरप्रेन्योर्स के अध्यक्ष हेमेंन्द्र गजावत व सचिव विनीत जैन ने बताया कि इस उद्योग के प्रति सरकार का रवैया सकात्मक नहीं रहा। पिछले साल की तरह ही इस साल का शादियों का सीजन कोरोनाकाल की भेंट चढ़ गया,जिसके चलते इवेंट इंडस्ट्री से जुडेलाखों के समक्ष रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया। इस दौरान एसोसिएशन ऑफ इवेंट एंटरप्रेन्योर्स ने वैक्सीनेशन अभियान चला कर लगभग 1500 वेंडर्स को वैक्सीन लगवाई।

उन्होंने आगे बताया कि शादी समारोह का सीजन अगामी 18 जुलाई तक है।उसके बाद शादी समारोह का सीजन फिर एक बार 12 नंबवर को आएगा। इस दौरान पिछला 3 माह का सीजन कोरोनाकाल की भेंट चढ़ने के कारण व्यवसाय शून्य के बराबर हुआ। ऐसे में एसोसिएशन ऑफ इवेंट एंटरप्रेन्योर्स भी मुख्यमंत्री से अपील करती है कि शादी समारोह में 200 लोगों की अनुमति देकर इस उद्योग को भी राहत प्रदान करें ताकि इस व्यवसाय जुड़े लोगों को राहत मिल सके। 

इसलिए सरकार इस व्यवसाय से जुड़े लोगों के पक्ष में उचित निर्णय लेकर इस व्यवसाय से जुड़े लोगों को राहत प्रदान करें। इस मौके पर FAIC के वेस्ट ज़ोन chairman सुनील सोंकिया ,जयपुर लाइट एसोसिएशन से नौशाद खान जयपुर फलाॅवर एसोसिएशन के अध्यक्ष बाबूलाल माली, राजस्थान स्टेज साउंड एंड लाउट  एसोसिएशन के सचिव बनवारी लाल,टाई के अध्यक्ष मनोज सोगनी ,आरएए के अध्यक्ष ऐंकर मन व राजस्थान एलईडी एसोसिएशन के शंकर डागा मौजूद रहे।

Labels:

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget