Halloween Costume ideas 2015

राजस्थान,कोटा से प्रकाशित होने वाले साप्ताहिक /पाक्षिक /मासिक समाचार पत्रों की नगर निगम से मांग

 


० आशा पटेल ० 

* राजस्थान ,कोटा से प्रकाशित होने वाले साप्ताहिक /पाक्षिक /मासिक समाचार पत्रों की नगर निगम से मांग * * सजावटी विज्ञापन नियमित रूप से दिए जाए * * कोरोना काल मे आपदाग्रस्त छोटे - मंझोले समाचार पत्रों की मदद की जाए *

कोटा :-एसोसिएशन ऑफ स्माल एंड मीडियम न्यूज पेपर्स ऑफ इंडिया के कोटा संभाग प्रभारी भारत सिंह चौहान के नेतृत्व में कोटा के पत्रकारों ने कोरोना काल में आपदा से राहत देने के लिए कोटा दक्षिण और कोटा उत्तर नगर निगम के महापौर को ज्ञापन दिया. एसोसिएशन ऑफ स्माल एंड मीडियम न्यूज पेपर्स ऑफ इंडिया के कोटा संभाग प्रभारी भारत सिंह चौहान ने बताया कि, कोरोना काल में सबसे ज्यादा छोटे - मंझोले साप्ताहिक, पाक्षिक और मासिक पत्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. 

जो आपदाओं मे भी लोक तंत्र के चौथे स्तंभ को जिवित रखे हुए. जिनका अस्तित्व बचाए रखने के लिए इन्हें तत्काल सहायता की ज़रूरत है. उन्होंने दोनों महापौर को ज्ञापन में विनम्रतापूर्वक आग्रह किया कि, कोटा से प्रकाशित छोटे - मंझोले, साप्ताहिक, पाक्षिक और मासिक समाचार पत्रों को नगर निगम कोटा तुरंत सहायता करे.

सहयोग के इस अभियान में....(1) कोटा से प्रकाशित छोटे - मंझोले, साप्ताहिक /पाक्षिक /मासिक समाचार पत्रों को तुरंत आर्थिक मदद दी जाए. (2) दशहरा पर्व के अवसर इन को दिया जाने वाला सांस्कृतिक कार्यक्रम संबंधी विज्ञापन की राशि बढ़ाई जाए. (3) साल मे एक बार स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस, 2 अक्टूबर गांधी जयंती, 5 जून पर्यावरण दिवस और 30 मार्च को राजस्थान दिवस विज्ञापन नियमित रूप से प्रकाशन हेतु दे कर, सहयोग किया जाए.

भारत सिंह चौहान ने कहा कि इस अवसर पर पत्रकार दीना नाथ दुबे - तथ्य भारती, भारत सिंह चौहान - राष्ट्र के नाम संदेश, गजराज सिंह हाडा- कृषी अमृत, शिवराज कुमारी हाड़ा- विश्व कृषि संचार, बाबा कमल सिंह गहलोत - तारक तंत्र, अभिनंदन लड्डा- अंगद, अब्दुल अलीम - कलम का खेल, सलीम काजी- हमेशा याद रहे, भारती परिहार-संपादक कलम की दस्तक, परवीन आरा - संपादक नव पुत्र, मुरलीधर शर्मा - संपादक नहले पर दहला, राजेंद्र सिंह चौहान- संपादक शाने चंबल, दीपक परिहार- संपादक नल नील, योगेंद्र योगी- संपादक अभिश्ता, स्वरूप चंद जैन - संपादक रूप सौंदर्य, नीतीश कुमार जैन-संपादक कोटा अमर, नूर अहमद पठान - संपादक राबता तहरीक, मुनीफुर रहमान- संपादक कोटा की अदालत सहित अनेकों पत्रकार मौजूद थे.

Labels:

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget