० आशा पटेल ०
तजस्थान ,महेश्वरा खुर्द | जिला दौसा |
क्षेत्रीय युवक-युवती अपने ग्राम को कोरोना के संकट से मुक्त करने के लिए योद्धाओं की तरह आगे आये और अपने-अपने वार्ड पर टीम बनाते हुए पीड़ित परिवारों को दवाई देने में जुट गए इस तरह से कोरोना कवच साथी एप के माध्यम से अपनी ग्राम पंचायत को कोरोना मुक्त कर लिया | परमाणु सहेली - डॉ. नीलम गोयल ने बताया कि अच्छे समय में, तीज त्यौहार या सामाजिक कल्याण के कार्यों में तो क्षेत्रीय युवक-युवती वॉलंटियर रूप में जुड़ ही जाते हैं | लेकिन महेश्वरा खुर्द ग्राम पंचायत ने एक अविस्मरणीय उदहारण प्रस्तुत किया है | कोरोना जैसी संक्रमित महामारी के भय के होते हुए भी यहाँ के कोरोना कवच साथी अपनी ग्राम पंचायत के सभी वयस्कों व बुजुर्गों को टीका केम्प में लाए और शत-प्रतिशत टीकाकरण का उदहारण प्रस्तुत किया |
भारत की परमाणु सहेली डॉ. नीलम गोयल व अक्षवि अवेयर के विप्र गोयल ने इन कोरोना कवच साथियों को उनके अदम्य साहस और सेवा के लिए प्रशस्ती पत्र भी प्रदान किये | सभी कोरोना कवच साथियों को अपने-अपने वार्ड की कोरोना सतर्कता हेतु परमाणु सहेली द्वारा ऑक्सीमीटर भी प्रदान किये गए | भारत की परमाणु सहेली ने कोरोना कवच साथियों से कहा कि अब आप सबको क्षेत्रीय शासन के साथ मिलकर स्वायत्त प्रशासन के 16 विभागों के अंतर्गत 26 विषयों पर अपने ग्राम पंचायत की विकास योजना को बनाना है |
क्षेत्रीय सरपंच श्रीमती आशा मीणा ने उत्साह के साथ ग्रामीण उत्थान के पथ पर चलने का प्रण लिया | महेश्वरा खुर्द कोरोना कवच साथी, राजेंद्र, सुनील, रामावतार, जयचंद, जगदीश, नमोनारायण, दयाराम, अखलेश, मीठालाल, सोनू, रामेश्वर और श्याम, 21 जून से प्रारम्भ होने वाले 18+ टीकाकरण अभियान में भी अपनी सेवाएं देने के लिए सहमति प्रदान की । |
एक टिप्पणी भेजें