नई दिल्ली : स्वीडन के अंतर्राष्ट्रीय विकास सहयोग मंत्री पेर ओल्सन फ्रिध ने प्रसिद्ध पर्यावरणविद्, लेखिका और विज्ञान एवं पर्यावरण केंद्र की महानिदेशक और डाउन टू अर्थ पत्रिका की संपादक सुनीता नारायण को पर्यावरण, जलवायु एवं जैवविविधता पर कार्य करने वाले अंतर्राष्ट्रीय सलाहकार समूह में नियुक्त किया है। इस समूह का गठन विश्व पर्यावरण दिवस के सिलसिले में किया गया।
इस समूह का उद्देश्य जलवायु परिवर्तन, जैव विविधता और सिमटती पारिस्थितिकी के मुद्दों पर स्वीडिश सरकार के प्रयासों को मजबूत करना है। इसमें अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञ शामिल हैं जिनकी इस क्षेत्र में गहरी प्रतिबद्धता और गंभीर जानकारी है। सतत और एक समान विकास के लिए और मानवीय संघर्षों और नई महामारियों को रोकने के लिए इन मुद्दों पर पूरी दुनिया को एकजुट हो कर काम करना होगा। राजदूत क्लास मोलिन ने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि विज्ञान एवं पर्यावरण केंद्र की सुनीता नारायण को पर्यावरण, जलवायु और जैव विविधता के लिए मंत्री के अंतर्राष्ट्रीय सलाहकार समूह में नियुक्त किया गया है। इस क्षेत्र में सुनीता के व्यापक और प्रासंगिक अनुभव में दक्षिण एशियाई दृष्टिकोण के साथ इसकी तमाम चुनौतियां शामिल हैं।’’
सुनीता नारायण ने कहा: ‘‘कोविड-19 और जलवायु परिवर्तन दोनों से हमें यह सीख मिली है कि इस दुनिया में एक दूसरे पर निर्भरता है और हमें यदि समतापूर्ण और बड़े बदलाव के समाधान चाहिए तो वैश्विक सहयोग बढ़ाना होगा। इस सलाहकार समूह का गठन कर स्वीडेन की सरकार ने एक बार फिर ऐसे समाधान ढूंढ़ने की प्रतिबद्धता दिखाई है जिसमें हर वर्ग के लोगों की आवाज हो और जो सभी के लिए असरदार हो। मुझे इस प्रयास से जुड़ने की बहुत खुशी है और मैं इसके विचार-विमर्श में भाग लेने को उत्साहित हूं।’’
सुश्री नारायण के नेतृत्व में विज्ञान एवं पर्यावरण केंद्र (सीएसई) को 2005 में स्टॉकहोम जल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। वर्षा जल संचयन पर सीएसई के कार्य ने लोगों को यह सीखने के कई आसान तरीके दिए कि पानी की कमी में कैसे जीवनयापन करें।
सुश्री नारायण के साथ इस समूह में शामिल अन्य सदस्यों के नाम हैं - इली नादिया जुल्फकार, जलवायु कर्मी और संस्थापक, क्लिमा एक्शन मलेशिया; वंजीरा मथाई, अफ्रीका में क्षेत्रीय निदेशक, वल्र्ड रिसोर्स इंस्टीट्यूूट थिंक टैंक; उलरीका मोदीर, संयुक्त राष्ट्र सहायक महासचिव एवं निदेशक, संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम अंतर्राष्ट्रीय संबंध एवं एडवोकेसी ब्यूरो और पूर्व राज्य सचिव, स्वीडिश विदेश कार्य मंत्रालय; ओलोफ स्कूग, न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र में यूरोपीय संघ प्रतिनिधिमंडल प्रमुख, स्वीडिश राजनयिक; और पीटर विंसर, प्राचार्य, समुद्र विज्ञान और निदेशक, विश्व वन्यजीव कोष के आर्कटिक कार्यक्रम के निदेशक। सलाहकार समूह की पहली (अनौपचारिक) बैठक शरद ऋतु की शुरुआत में होगी और इसका नेतृत्व माननीय मंत्री फ्रिध करेंगे।
एक टिप्पणी भेजें