Halloween Costume ideas 2015

भोजपुरी फिल्म प्रेम की सौगंध,की शूटिंग 27 जून से उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों मे शुरू होगी

० संत कुमार गोस्वामी ०

पटना -डी.आर.एस.गीतांजली फिल्म्स प्रा.लि.के द्वारा बन रही भोजपुरी फिल्म  प्रेम की सौगंध की शूटिंग 27 जून 2021 से उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर एवं विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों मे फिल्म की शूटिंग शुरू होगी । इस फिल्म के निर्मात्री, गीतांजलि और सह निर्माता,दिपक सिंह हैं एवं इस फिल्म के निर्देशक भोजपुरी सिनेमा के दबंग डायरेक्टर दिलीप जान है और इस फिल्म के पी,आर, ओ,का कार्यभार अमित आर तिवारी को दिया गया है, एवं फिल्म प्रेम की सौगंध ,को अपने मधुर संगीत से सुसज्जित करेंगे, संगीत कार कृष्णा बेदर्दी,व,अनुज तिवारी जी, गीत--कृष्णा बेदर्दी, पटकथा , संवाद, संजय सुहाना , मारधाड़-हिरा यादव, संकलन-दिपक जऊल, छायांकन-जोगिन्दर सिंह,(हुंडल पाजी) नृत्य-संतोष सरदर्शी-कार्यकारणी निर्माता-रत्नेश तिवारी, अमित कश्यप उर्फ तोताराम जी,कला- सिकंदर विश्वकर्मा,का है।

इस फिल्म के मुख्य कलाकार सुपर स्टार-प्रमोद प्रेमी यादव, अभिनेत्री मणिभट्टाचार्य, ऐश्वर्या झां,काजल, गीता यादव, अप्सरा यादव,हिरा यादव,अयाज खान, संतोष श्रीवास्तव, रजनीश पाठक, डीके विश्वकर्मा, खलनायक माधव राय, श्रद्धा नवल, अमित कश्यप उर्फ तोताराम,भोला गौड़, अनीता यादव, टींकू सिंह, अनूप लाल,सोनू सिंह, ललीता देवी,दिपक कुमार,मन्नू मलिक, प्रदीप भोजपुरिया, संदीप सिंह इत्यादि बहुत से बड़े कलाकार इस फिल्म में काम करते नजर आएंगे।

जैसे कि दर्शक बन्धु आप लोगों को बताते चलें कि इस फिल्म में सुपर स्टार प्रमोद प्रेमी यादव एक नये अंदाज में अपने एक्शन को दिखानें जा रहें हैं, भोजपुरी सिनेमा में सबसे अलग तरीके से इस फिल्म को बनाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है,इस फिल्म में प्रमोद प्रेमी यादव और अभिनेत्री मणिभट्टाचार्य की जोड़ी सिनेमा के पर्दे पर एक नया इतिहास रचेगी ।इस फिल्म के सभी गाने बहुत ही सुन्दर है,जो कि आप लोगों के हृदय को कमल के पुष्प के जैसा खिलाकर रख देगा, और इस फिल्म के सभी गाने सुनने में परम आनंद आयेगा,

भोजपुरी सिनेमा के दबंग डायरेक्टर दिलीप जान जी से जब इस फिल्म की कहानी पर चर्चा हुई तों उन्होंने बताया कि हमारी फिल्म ,, प्रेम की सौगंध,,की स्टोरी बहती गंगा की धारा के तरह विल्कुल स्वच्छ और साफ है,इस फिल्म की कहानी में, मैं अश्लीलता का नामोनिशान मिटा दिया हूं क्योंकि अश्लील दृश्य होने के कारण से हमारी भोजपुरी मिट्टी की खुशबू पर ग्रहण लग रहा है, हम लोग सिनेमा को विजनस के तौर पर तों जरूर बनातें है , लेकिन हमारी देवतुल्य जनता को जब अश्लील हरकतें वालें चित्र जब फिल्म में दिखाई देगा तों क्या वह हमारी फिल्म को अपने

परिवार के साथ बैठकर अपने घर में देख पाएंगे,इस लिए हमारा यह प्रयास है कि जो भी सिनेमा बनें तों उसमें सुन्दर,व, एक स्वच्छ कहानी का प्रयोग किया जाए ताकि हमारी भोजपुरी सिनेमा कि छबि पर कोई दाग़ ना लगें ।
वहीं हमने जब महामारी को लेकर दबंग निर्देशक दिलीप जान जी सवाल किया तों वे ख़ास जानकारी दिये की
दो वर्ष से करोना जैसी ख़तरनाक विमारी से पूरी दुनिया तड़प रही है, और सबका विकास का कार्य रुका हुआ है,
लेकिन राज्य सरकार,या भारत सरकार के द्वारा सिनेमा से जुड़े सभी कलाकार या टेक्निकल डिपार्टमेंट का कोई सहयोग नहीं मिला फिर हम लोग अपने परिवार को बचाने के लिए क़दम से क़दम मिलाकर एक साथ रहा गया, लेकिन वास्तव में अब कहां तक भरोसा किया जाए,

इस लिए हम लोग अपने परिवार को बचाने के लिए अपने तरफ से शुटींग चालू करने केलिए पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ तैयारी किये है, हमारे सभी कलाकार एवं पूरी टीम के पास ,,मास्क, सेनेटाइजर, उचित दूरी, करोना टेम्परेचर
जांच मशीन कि व्यवस्था उपलब्ध रहेगी ताकी हमारे टीम में किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो,
Labels:

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget