० आशा पटेल ०
जयपुर । कोविड 19 महामारी में किसकी क्या ज़िम्मेदारी संवाद श्रंखला की छठी कड़ी में कोविड की तीसरी लहर और प्रवासी बालश्रमिक और नागरिक समाज की भूमिका विषय पर आयोजित वेबिनार में बोलते हुए ,सिविल सोसायटी ने चिंता व्यक्त की।
संवाद श्रंखला की जानकारी देते हुए राजस्थान नागरिक मंच के सचिव अनिल गोस्वामी ने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न जनसंगठनों से जुड़े कार्यकर्ता, शिक्षाविध्दों समाज के अन्य गणमान्य लोगों ने कोविड 19 की संभावित तीसरी लहर पर बच्चो के प्रभावों को लेकर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि बड़ी तादाद में प्रवासी बालश्रमिकों को जयपुर में निरन्तर आना ना केवल उन बालश्रमिकों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है बल्कि वह अन्य बच्चो के लिए भी खतरा है। इस अवसर पर बड़ी तादाद में नकली आधार कार्ड से बालश्रमिकों के आने की सूचना पर भी सभी परिचर्चा सहभागियों ने चिंता जाहिर करते हुए प्रवासी बालश्रमिकों के आवागमन को रोकने हेतु प्रभावी निगरानी तंत्र बनाने की सरकार से मांग की गई।
संवाद श्रंखला का संचालन सन्दीप मील एवं सयोंजन बसन्त हरियाणा ने किया। इस अवसर पर प्रमुख तौर पर प्रेम बहुखंडी, अमूल्य निधि, सवाई सिंह, प्रो.राजीव गुप्ता, मुनाजिर इस्लाम, आफ़ताब खान, मंजुला भारद्वाज, भरत दोषी, विधा चौहान, रज़ा जयपुरी, डॉ अनिल जैन, अनिल गोस्वामी ने अपने विचार व्यक्त किये। अन्य सहभागियों में राज्य के कई जिलों से फैसल शाह, हरिओम मीणा, अब्दुल हफीज मातवान, किशोर माथुर, रणजीत कौर, मेघना जलानी, फ़रत खान, माया चौधरी,सरिता पाटिल, साबिर कुरैशी,शशि लता पुरी, जयसिंह राजोरिया, विजय स्वामी प्रमुख तौर पर शामिल थे।
एक टिप्पणी भेजें