Halloween Costume ideas 2015

लघु फिल्म "लास्ट स्टेप" moviflexओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज


० संत कुमार गोस्वामी ० 

रॉयल मेमोरीज फिल्मस और बीआर इंटरनेशनल फिल्म प्रोडक्शन द्वारा निर्मित लघु फिल्म "लास्ट स्टेप" moviflex (OTT)ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है। इसके निर्माता राजीव मैकले हैं। सिनेमैटोग्राफी मे रंजन कुमार कामिला है । राजीव बहैरा इस लघु फिल्म को निर्देशन किया है।

इसे पहले १००से जड़ा शॉर्ट फिल्म, सेरिल्स, एल्बम वो निर्देशन दे चुके है। मुख्य भूमिका राजीव मैकले और रतिकांत कामिला बहुत ही अच्छे कलाकारी निभाई है साथ ही साथ सहायक कलाकार के रूप में शंकर मिश्रा, पूजा खारी और राहुल सिंह का अदाकारी देखने को मिलेगा।

अगर कहानी की बात करें तो यह कहानी एक ऐसे मामले पर है जब हमारे इंडियन कानून के हिसाब से किसी रेपिस्ट (रेप के साथ मर्डर) को सजा या फांसी दी जाती है। या फिर उम्र कैद की सजा..लेकिन वही क्राइम के लिए अगर एक आम इंसान जाग जाता है और उनसे बदला लेता है तो फिर उन बलात्कारियों का क्या हश्र होता है? वही दिखाया गया है इस हिंदी शॉर्ट फिल्म "लास्ट स्टेप"में।

लेकिन सबसे बढ़िया इसका स्क्रीनप्ले है। क्योंकि कुछ अलग दिखाने की कोशिश की गयी है इस लघु फिल्म मैं और सबसे चौंकाने वाले सीन की बात करें तो वह है आखिर का सीन।क्योंकि ऐसा एन्ड शायद ही किसी फ़िल्म में दिखाया गया हो आपने कभी सोचा भी नहीं होगा इसका एंडिंग इतना ख़तरनाक और दर्द नाक हो सकता हैं।Suspense , Thriller, इमोशनल ,ड्रामा से भरपूर है ।और दमदार डायलॉग के साथ दर्शक को entertainment का full package देख को मिल जायेगी। moviflex (OTT)ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आप इस फ़िल्म को देख सकते है ।

Labels:

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget