Halloween Costume ideas 2015

पंडित करण शर्मा ने की महात्मा गांधी कोरंटाइन सेंटर की शुरुआत


० आशा पटेल ० 

जयपुर -पंडित करण शर्मा ने बताया कि महात्मा गांधी कोरनटाइन सेंटर की शुरुआत करने के लिए उन्होंने खादी ग्राम उद्योग संस्था के मंत्री जवाहर सेटिया से इजाजत मांगी थी। उनकी सहमति से तुरन्त 1 दिन में 100 बेड़ो को गांधी कोरंटाइन सेन्टर तैयार कर लिया गया। जयपुर में बढ़ती बीमारी और अस्पतालों में घटते बेड संख्या के चलते लोगों में भगदड़,व डर का माहौल बना हुआ है।अगर कहीं कोई कोरोना पॉजिटिव आ रहा है तो ऐसे में उनकी देखरेख उनकी सलामती के लिए जरूरी इंतजाम कैसे उपलब्ध कराएं जाए,

इसी सोच के साथ ऐसे माहौल में पंडित करण शर्मा ने अनूठी पहल कर आम लोगो को राहत पहुचाने का काम कर रहे है। लोग आस लगाकर उनको फोन करते हैं तो उन्होंने कई अस्पतालों में बात करी तो उन्हें पता चला कि वहां पर लगभग बेड फुल है उनके दिमाग में विचार आया,कि क्यों ना मेरे वार्ड के अंदर स्थित खादी ग्राम उद्योग संस्था के अंदर क्वारण्टाइन का सेंटर स्टार्ट कर दिया जाए।इसी विचार के साथ में उन्होंने इस गांधी सेंटर की शुरुआत करी। 

इसमें कुछ बेड पर ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर मशीन है,इस सेंटर में ऑक्सीमीटर,मास्क,सैनेटाइज़र,नर्सिंग स्टाफ व भोजन आदि की व्यवस्था पंडित करण शर्मा अपने निजी खर्चे पर करवा रहे हैं।उन्होंने वार्ड की भामाशाह से आगे आने की अपील की इससे पूर्व भी पंडित करण शर्मा ने 10 बेड के शुरुआत की थी। कांग्रेस पार्षद पंडित करण शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग से नर्सिंग स्टाफ की मदद की मांग की है।उन्होंने कहा कि अगर हमें यहां नर्सिंग स्टाफ मिल जाता है तो एक साथ 100 लोगों के रहने की और खाने-पीने की सारी व्यवस्थाएं उपलब्ध है।
Labels:

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget